रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह एक किताब लिखना चाहते हैं लेकिन इन दिनों व्यस्तता के चलते इसके लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक पुतिन ने कहा, 'मैं किताब लिखना चाहता हूं. मेरे पास इतना भी समय नहीं है कि मैं इसे बोलकर लिखवा सकूं.'
उन्होंने कहा कि उनके मित्रों ने उन्हें किताब लिखने की सलाह दी है. वैसे पुतिन ने यह खुलासा नहीं किया कि वह किस बारे में किताब लिखना चाहते हैं.