scorecardresearch
 

परमाणु हमले का खौफ? पुतिन की वॉर्निंग के बीच अमेरिका ने यूक्रेन में बंद किया अपना दूतावास

अमेरिका ने कीव में संभावित हवाई हमले के खतरे का हवाला देकर अस्थाई तौर पर दूतावास बंद किया है. दूतावास ने बयान जारी कर कीव में अपने स्टाफ को कामकाज बंद करने की सलाह दी है.

Advertisement
X
हमले के खौफ के बीच यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास बंद
हमले के खौफ के बीच यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास बंद

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वॉर्निंग के बाद परमाणु हमले के खौफ के बीच अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास बंद कर दिया है.

Advertisement

अमेरिका ने कीव में संभावित हवाई हमले के खतरे का हवाला देकर अस्थाई तौर पर दूतावास बंद किया है. दूतावास ने बयान जारी कर कीव में अपने स्टाफ को कामकाज बंद करने की सलाह दी है. इसके साथ ही यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को भी संभावित हवाई हमले के मद्देनजर अलर्ट रहने और जरूरी एहतियात बरतने को कहा है. 

पुतिन ने क्या दी थी वॉर्निंग?

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को बैलिस्टिक मिसाइल के हमले का जवाब न्यूक्लियर अटैक से दिए जाने का ऐलान किया था. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या अब रूस, यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक करेगा? जानकार कह रहे हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बैलिस्टिक मिसाइल हमला करके लक्ष्मण रेखा क्रॉस कर दी है.

यही वजह है कि यूरोपीय देश अब न्यूक्लियर वॉर के खतरे से अलर्ट होने लगे हैं. नॉर्वे-फिनलैंड-डेनमार्क में लोग खाना और बाकी जरूरी चीजें जुटाने लगे हैं. वहीं, रूस में N-Resistant मोबाइल बंकर बनाने का काम भी शुरू हो गया है.

Advertisement

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों के हमले की मंजूरी दी थी. यानी यूक्रेन को सुपरसोनिक मिसाइल टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) को रूस के अंदर हमले के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दी गई. अमेरिका के इस फैसले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने भी परमाणु हमले के नियम बदल दिए हैं. पुतिन ने ऐलान कर दिया है कि अगर यूक्रेन ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी तो परमाणु हमला किया जाएगा.

क्यों बढ़ गया अचानक तनाव?

यह सारा घटनाक्रम तब बदला, जब यूक्रेन ने रूस के अंदर टारगेट करने वाली लंबी दूरी की छह अमेरिकी मिसाइलें दागीं. यूक्रेन ने पहले भी ATACMS का इस्तेमाल किया था, लेकिन ये इस्तेमाल बॉर्डर से जुड़े इलाकों तक सीमित था. यह जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 300 किलोमीटर दूर तक के टारगेट को भेद सकती है. लंबी दूरी तक मार करने की वजह से ही ये मिसाइल यूक्रेन के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है.

कुछ देशों का मानना ​​है कि तीसरे विश्व युद्ध का वक्त अब बहुत दूर नहीं है. जानकारों का कहना है कि रूस की नई परमाणु नीति से तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ा है. यही वजह है कि डरे हुए नाटो देशों ने अपने नागरिकों को पर्चे जारी किए हैं और उन्हें युद्ध की तैयारी करने की सलाह दी है.

Advertisement

कई देशों में मचा हड़कंप

कई नाटो देश अपने नागरिकों से युद्ध के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं. द मिरर ऑफ यूके के अनुसार, परमाणु युद्ध छिड़ने की आशंका के बीच स्वीडन ने अपने नागरिकों को आगाह किया है और पैम्फलेट बांटे हैं. इनमें अपने नागरिकों को शेल्टर की सलाह दी है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह पैम्फलेट सिर्फ पांच बार जारी किया गया है. इस बार ये पर्चा प्रत्येक नागरिक के घर में भेजा गया है.

वहीं, नॉर्वे ने भी अपने नागरिकों के बीच इमरजेंसी पैम्फलेट जारी किए हैं, जिसमें लोगों को पूरे युद्ध के बारे में समझाया गया है. इसके साथ ही किसी इमरजेंसी स्थिति में एक सप्ताह तक भोजन-पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.

डेनमार्क ने पहले ही अपने नागरिकों को राशन, पानी और दवाओं का स्टॉक रखने के लिए ईमेल भेज दिया है ताकि परमाणु हमले की स्थिति में तीन दिन के लिए इमरजेंसी व्यवस्था कर सकें.

स्वीडिश की लिस्ट में आलू, पत्तागोभी, गाजर और अंडे और बोलोग्नीज़ सॉस, तैयार ब्लूबेरी और रोज़हिप सूप शामिल हैं. नाटो के कई देशों को अब युद्ध का डर है और वे इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.

रूस के साथ अपनी लंबी सीमा और द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ के साथ युद्ध के अनुभव के कारण फिनलैंड विश्व युद्ध को लेकर ज्यादा सतर्क है.लेकिन स्वीडन ने हाल ही में विश्व युद्ध के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement

फिनलैंड ने भी अपने नागरिकों से संकट की तैयारी करने के लिए कहा है. फिनलैंड ने अपने ऑनलाइन ब्रोशर को अपडेट कर दिया है. गाइडलाइन में यह बताया गया है कि विभिन्न हालातों में क्या करना चाहिए. नागरिकों से संकट की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए कहा जा रहा है.

फिनलैंड ने यह बताया कि नागरिक -20C से भी कम सर्दियों के तापमान में अपना बचाव कैसे करें. सूची में आयोडीन की गोलियां और पकाने में आसान भोजन, पालतू जानवरों के लिए भोजन और एक बैकअप बिजली आपूर्ति शामिल है.

फिनलैंड पिछले साल अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो सैन्य समूह में शामिल हुआ था. वहीं, स्वीडन, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद इस साल मार्च में शामिल हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement