रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी और रूसी विपक्षी राजनेता एलेक्सी नवलनी के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है. वो आर्कटिक पोलर वोल्फ जेल में बंद मिले हैं. एलेक्सी नवलनी को लेकर पिछले दो हफ्ते से गायब होने की खबरें थीं. सोमवार को नवलनी की प्रवक्ता ने बताया कि एलेक्सी नवलनी को आर्कटिक सर्कल की जेल में ट्रैक किया गया है. समर्थकों ने कहा कि मार्च में चुनाव से पहले जानबूझकर नवलनी को जेल भेजा गया है.
प्रवक्ता किरा यारमिश ने कहा, 47 वर्षीय नवलनी को मॉस्को से करीब 1,900 किमी दूर उत्तर पूर्व में यमल-नेनेट्स क्षेत्र की जेल में रखा गया है. यारमिश ने कहा, सोमवार को नवलनी के वकील ने उनसे मुलाकात की है. यारमिश ने वीडियो कॉल के जरिए रॉयटर्स टीवी को बताया, यह जेल बहुत खराब मानी जाती है. नवलनी की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है. सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि नवलनी को परेशान किया जाए और यातनाएं दी जाएं.
'6 दिसंबर से गायब थे नवलनी'
यारमिश ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने बारे में जानकारी देने से इनकार किया है. उन्होंने कहा, वे (सरकार) निश्चित रूप से एलेक्सी को अलग-थलग करने और उन तक पहुंच को और ज्यादा मुश्किल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, नवलनी को आखिरी बार 6 दिसंबर को देखा गया था. उसके बाद वे अचानक गायब हो गए थे. समर्थक से लेकर हर कोई उन्हें लेकर परेशान देखा जा रहा था.
सबसे ठंडे इलाके की जेल में बंद हैं नवलनी
फिलहाल, नवलनी जिस जेल में बंद हैं, उसे 'पोलर वुल्फ' कॉलोनी के नाम से जाना जाता है. ये रूस की सबसे खतरनाक जेलों में से एक मानी जाती है. वहां जो कैदी बंद हैं, वे अधिकांश गंभीर अपराधों में दोषी ठहराए गए हैं. आर्कटिक इलाके में जबरदस्त ठंडा मौसम रहता है. अगले सप्ताह वहां तापमान शून्य से 28 सेल्सियस के आसपास गिरने की संभावना है. यहां की परिस्थितियां भी बेहद खतरनाक होती हैं. कैदियों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट जाता है.
'चुनाव से अलग रखना हैं अधिकारी'स्थानीय अखबार के अनुसार, आर्कटिक सर्कल के उत्तर में इलाके में इस जेल की स्थापना सोवियत काल के दौरान 1960 के दशक में की गई थी. जेल में कैदियों को बेहद कम सुविधाएं दी जाती हैं. नवलनी के वकील इवान जदानोव ने कहा, समर्थकों ने उनके स्थान के बारे में पता करने के लिए 618 अनुरोध भेजे हैं. रूसी अधिकारी अगले साल मार्च में राष्ट्रपति चुनाव से पहले नवलनी को अलग-थलग करना चाहते हैं.
'कैदी की वजह से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे नवलनी!'
नवलनी को मॉस्को से 235 किमी पूर्वी इलाके में एक दंड कॉलोनी में रखा गया है. उन्हें कैद कर लिया गया है. एक कैदी के रूप में नवलनी चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. वो उन सभी आरोपों से इनकार करते हैं, जिनके लिए उन्हें दोषी ठहराया गया है. उन्होंने न्यायिक प्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
'नवलनी को जहर देने की कोशिश हुई थी'
वहीं, रूस का कहना है कि नवलनी एक सजायाफ्ता अपराधी हैं. नवलनी ने जर्मनी से 2021 में स्वेच्छा से रूस लौटने की इच्छा जताई थी. उनका इलाज किया गया. लैब टेस्ट से पता चला कि उन्हें जहर देने का प्रयास किया गया है.
'रूसी सरकार ने आरोप किए थे खारिज'
नवलनी का कहना है कि उन्हें अगस्त 2020 में साइबेरिया में जहर दिया गया था. हालांकि, रूसी सरकार ने उन्हें मारने की कोशिश से इनकार किया है. सरकार का कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उन्हें नर्व एजेंट से जहर दिया गया था.
'भावी नेता के रूप में देखते हैं समर्थक'
नवलनी के समर्थक उन्हें रूस के भावी नेता के रूप में देखते हैं. समर्थक कहते हैं कि वो एक दिन जेल से छूटेंगे और अपने देश का नेतृत्व करेंगे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि नवलनी को रूस के अंदर कितना समर्थन हासिल है. अधिकारी नवलनी और उनके समर्थकों को सीआईए खुफिया एजेंसी से जुड़े चरमपंथियों के रूप में देखते हैं. अधिकारियों का कहना है कि वे रूस को अस्थिर करना चाहते हैं. सरकार ने उनके आंदोलन को गैरकानूनी घोषित कर दिया है, जिससे उनके कई समर्थक विदेश भागने को मजबूर हो गए हैं.
पिछले महीने नवलनी ने रूसी जेल में कैदियों की स्थिति पर दुख जताया था. उन्होंने कहा था, खराब पोषण, ठोस भोजन की कमी, बहुत सारी मीठी चीजें, बहुत अधिक तेज चाय, धूम्रपान और दंत चिकित्सा देखभाल का पूरी अभाव है.