scorecardresearch
 

ट्रंप से बातचीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफर पर रूस का आया बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि वह पुतिन से जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं, ताकि यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त किया जा सके. उन्होंने परमाणु हथियारों में कटौती पर भी काम करने की इच्छा जताई.

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन रूस अब वाशिंगटन से इस संबंध में पुष्टि का इंतजार कर रहा है. ये जानकारी क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दी. 

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि वह पुतिन से जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं, ताकि यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त किया जा सके. उन्होंने परमाणु हथियारों में कटौती पर भी काम करने की इच्छा जताई. बता दें कि रूस और यूक्रेन का युद्ध 24 फरवरी 2022 को शुरू हुआ था और जल्द ही इस युद्ध को तीन साल हो जाएंगे.  

'मैं चाहता हूं कि पुतिन से जल्द मिल सकूं'

ट्रंप ने कहा था कि मैं वास्तव में चाहता हूं कि मैं राष्ट्रपति पुतिन से जल्द से जल्द मिल सकूं, ताकि उस (रूस-यूक्रेन) युद्ध को समाप्त किया जा सके. क्योंकि ये युद्ध लाखों जिंदगियां बर्बाद कर रहा है और इसे रोकना बहुत जरूरी है. ट्रंप ने कहा कि मेरे ख्याल से जितना मैंने सुना है पुतिन मुझसे मिलना चाहते हैं और हम जल्द ही मिलेंगे. मैं तुरंत मिलने के लिए तैयार हूं. युद्धभूमि पर सैनिक मारे जा रहे हैं.

Advertisement

चुनाव से पहले भी किया था दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले कई बार दावा किया था कि अगर उनका कार्यकाल शुरू होता है तो उनके पहले दिन में ही यूक्रेन और रूस के बीच समझौता हो जाएगा. ट्रंप 20 जनवरी को व्हाइट हाउस में लौटे हैं. हालांकि, उनके सलाहकारों ने अब स्वीकार किया है कि इस युद्ध को समाप्त करने में कुछ महीने लग सकते हैं. 

'ज़ेलेंस्की युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार'

रॉयटर्स के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि मैंने जो सुना है, उसके अनुसार पुतिन मुझसे मिलना चाहेंगे और हम जल्द से जल्द मिलेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने उनसे कहा था कि वह युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौता करने के लिए तैयार हैं. ट्रंप ने दावोस में कहा कि शांति समझौते को सुरक्षित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

पुतिन ने की चीन के राष्ट्रपति से बात

बता दें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ही घंटे बाद यानी 21 जनवरी को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से फोन पर बात की. रूस के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव के अनुसार, पुतिन ने शी से कहा कि यूक्रेन के साथ किसी भी समझौते में "रूसी हितों का सम्मान किया जाना चाहिए."

Live TV

Advertisement
Advertisement