क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डर के साये में जी रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि पुतिन के एक पूर्व सुरक्षा अधिकारी ने उनकी लाइफस्टाइल को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि पुतिन खौफ के साये में जीते हैं.
पुतिन की पर्सनल सिक्योरिटी टीम के सदस्य रहे ग्लेब काराकुलोव ने कहा, 'हमारे राष्ट्रपति वॉर क्रिमिनल बन गए हैं.' उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'पुतिन को हमेशा डर लगा रहता है कि कोई उनकी हत्या कर देगा. वो अपना ज्यादातर समय कजाकिस्तान स्थित रूसी एंबेसी में बने बंकर में गुजारते हैं. इस बंकर में एक सुरक्षित कम्युनिकेशन लाइन भी है.'
ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, काराकुलोव ने पुतिन की सीक्रेट ट्रेन और अलग-अलग जगहों पर बनाए गए उनके ऑफिस के बारे में भी खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा किया कि पुतिन को हमेशा अपनी जान का डर बना रहता है. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि पुतिन एक 'सीक्रेट ट्रेन' का भी इस्तेमाल करते हैं, ताकि उन्हें ट्रैक न किया जा सके.
'मोबाइल भी नहीं रखते'
काराकुलोव ने दावा किया कि उन्होंने पुतिन के साथ 180 बार से भी ज्यादा यात्रा की है. पुतिन विमान से जाने की बजाय एक बख्तरबंद ट्रेन के जरिए यात्रा करते हैं, क्योंकि उन्हें डर बना रहता है कि फ्लाइट को ट्रैक किया जा सकता है.
उन्होंने द न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में कहा, 'अपनी पूरी सर्विस के दौरान मैंने उनके पास कभी मोबाइल फोन नहीं देखा. पुतिन को सारी जानकारियां अपने करीबियों से मिलती है.' उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रपति ने दुनिया के साथ अपना संपर्क तोड़ दिया है.
काराकुलोव ने खुलासा किया, 'उन्होंने बीते कई सालों से सभी तरह की इन्फोर्मेशन से दूरी बना ली है. उन्हें हमेशा अपनी जान का डर बना रहता है. उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. वो हमेशा एक ऐसे घर में रहते हैं जिसे मीडिया अक्सर बंकर कहता है. उन्हें अब सिर्फ अपनी और अपने परिवार के जान की चिंता है.'
'बना रखी है अपनी दुनिया'
काराकुलोव के मुताबिक, पुतिन ने अपने पास एक तरह से अपनी ही अलग दुनिया बना रखी है, जिसमें फायरफाइटर्स, फूड टेस्टर और बाकी दूसरे इंजीनियर हैं जो हमेशा उनकी विदेश यात्रा में उनके साथ रहते हैं.
उन्होंने कहा, 'वो उन्हें बॉस कहते हैं, हर दिन उनकी पूजा करते हैं और सिर्फ उन्हीं से बात करते हैं.' काराकुलोव ने ये भी दावा किया कि पुतिन अपनी सिक्योरिटी सर्विस की जानकारी पर बहुत निर्भर हैं.
उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2022 में उनकी कजाकिस्तान की यात्रा के दौरान पुतिन के विमान, हेलिकॉप्टर, याट और यहां तक की रूसी एंबेसी में बने बॉम्ब शेल्टर में एक सीक्रेट कम्युनिकेशन सेटअप की गई थी.
'अब भी क्वारनटीन में हैं पुतिन'
उन्होंने बताया कि 2020 में कोरोना महामारी के बाद से पुतिन के बर्ताव और लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आया है. उन्होंने विदेश यात्राओं और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली है.
उन्होंने कहा कि पुतिन अब भी क्वारनटीन में रहते हैं और उनके साथ रहने वाले स्टाफ को भी दो हफ्ते के क्वारनटीन से गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पुतिन ने खुद को दुनिया से अलग कर लिया है. उन्होंने ये भी दावा किया कि सेंट पीटर्सबर्ग, सोची और नोवो-ओगारियोवो में आइडेंटिकल ऑफिसेस हैं.