scorecardresearch
 

क्रीमिया के रूस का हिस्सा बनने संबंधी संधिपत्र पर पुतिन ने किए साइन

राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने क्रीमिया को रूस का हिस्सा बनाने संबंधी संधि पर आज हस्ताक्षर किए जो उनकी इस घोषणा के बाद रूस की सीमा का ऐतिहासिक पुनर्निर्धारण है कि काला सागर क्षेत्र उनके देशवासियों के दिल में हमेशा रहा है.

Advertisement
X
ब्लादिमीर पुतिन
ब्लादिमीर पुतिन

राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने क्रीमिया को रूस का हिस्सा बनाने संबंधी संधि पर आज हस्ताक्षर किए जो उनकी इस घोषणा के बाद रूस की सीमा का ऐतिहासिक पुनर्निर्धारण है कि काला सागर क्षेत्र उनके देशवासियों के दिल में हमेशा रहा है.

Advertisement

रविवार को हुए क्रीमिया के विवादास्पद पृथक्य जनमत सर्वेक्षण के बाद तेजी से बदलते घटनाक्रम में क्रैम‍िलिन ने कड़े अंतरराष्ट्रीय ऐतराज को झटका देते हुए कहा कि क्रीमिया को अब रूस का हिस्सा माना जाए यूक्रेन का नहीं.

पुतिन ने टेलीविजन पर प्रसारित भावुक भाषण में कहा कि लोगों के दिलोदिमाग में, क्रीमिया हमेशा से रूस का अभिन्न हिस्सा बना रहा है और बना हुआ है. इस कदम से पश्चिमी देशों और रूस के बीच संकट का खतरा मंडराने लगा है जो शीतयुद्ध के बाद से नहीं देखा गया था.

क्रैमलिन समर्थक राष्ट्रपति विक्टर युआनकोविच के पिछले महीने अपदस्थ किए जाने के बाद से यूक्रेन का नया प्रशासन इस कदम से स्तब्ध है. पुतिन ने क्रीमिया के प्रधानमंत्री सर्गेई अक्सयोनोव के साथ संधिपत्र पर हस्ताक्षर किए. क्रैमलिन में इस अवसर पर संसद के दोनों सदनों के नेता थे.

Advertisement

पिछले महीने युआनकोविच के अपदस्थ होने के बाद रूस समर्थक ताकतों द्वारा क्रीमिया पर अधिकारी की दुनियाभर में निंदा हुई.

Advertisement
Advertisement