scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: NATO देशों से बदला लेना शुरू! पुतिन ने इन 2 देशों की गैस सप्लाई रोकी

Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन ने कुछ समय पहले यूरोप के देशों को रूसी गैस के बदले रूबल में भुगतान करने की हिदायत दी थी. यूरोप के देशों ने इससे इनकार कर दिया था, जिसके बाद अब पुतिन एक्शन मोड में आ गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जरूरत की 45 फीसदी गैस रूस से आयात करता है पोलैंड
  • पुतिन ने पहले ही दी थी यूरोपीय देशों को चेतावनी

रूस और यूक्रेन की जंग में यूक्रेन की खुलकर मदद करना और रूस का कहना ना मानना यूरोप के कुछ देशों को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है. रूस ने बेहद सख्त कदम उठाते हुए पोलैंड और बुल्गारिया की गैस-तेल सप्लाई रोक दी है. बता दें कि पिछले महीने पुतिन ने रूस से गैस-तेल खरीदने वाले देशों से कहा था कि वे रूस की मुद्रा रूबल में भुगतान करें, लेकिन यूरोप के देशों ने पुतिन की यह बात मानने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अब पुतिन ने सख्त एक्शन लेते हुए सप्लाई रोकने का फैसला किया है.

Advertisement

पोलैंड और बुल्गारिया के मुताबिक रूस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी गजप्रोम (Gazprom) ने उन्हें बताया कि वे गैस की सप्लाई रोक रहे हैं. पोलैंड की गैस कंपनी पीजीएनआईजी ने कहा कि रूस ने यमल-यूरोप पाइपलाइन के जरिए होने वाली गैस की डिलीवरी बंद करने का फैसला किया है. वहीं, बुल्गारिया के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि रूस तुर्कस्ट्रीम पाइपलाइन के जरिए बुल्गारिया आने वाली गैस की आपूर्ति भी बंद कर रहा है. 

बता दें कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने बाद पोलैंड शुरू से ही यूक्रेन का खुलकर समर्थन कर रहा है. पोलैंड ने जंग लड़ने के लिए यूक्रेन को कई हथियार भी दिए हैं. पोलैंड की सरकार ने इस सप्ताह कहा था कि वह यूक्रेन की सेना को टैंक भेज रही है. बता दें कि यूरोप में घरों को गर्म करने, बिजली बनाने और ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बड़ी मात्रा में रूस से आने वाली प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल किया जाता है. 

Advertisement

अब तक सभी यूरोपीय देश करीब 60 प्रतिशत भुगतान यूरो और बाकी का डॉलर में करते आए हैं. यूक्रेन से युद्ध के बाद पितन ने इस भुगतान को पूरी तरह से रूबल में करने की मांग की थी. इस पर यूरोपीय देशों के नेताओं ने कहा था कि यह पूर्व निर्धारित शर्त का उल्लंघन है. इसलिए वे रूबल के जरिए पैमेंट नहीं करेंगे. बता दें कि पोलैंड सालाना करीब 9 बिलियन क्यूबिक मीटर रूसी गैस आयात करता है. इससे देश की लगभग 45 प्रतिशत जरूरतें पूरी होती हैं.

Advertisement
Advertisement