scorecardresearch
 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज लेंगे कोरोना की वैक्सीन

पुतिन ने सोमवार को सरकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि वह मंगलवार को टीका लगवायेंगे. हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि रूस में उपयोग के मंजूरी प्राप्त तीन टीकों में कौन सा टीका लगवायेंगे.

Advertisement
X
पुतिन आज लगवाएंगे टीका (फाइल फोटो)
पुतिन आज लगवाएंगे टीका (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व्लादिमीर पुतिन आज लेंगे कोरोना की वैक्सीन
  • देर से वैक्सीन लेने पर हुए आलोचना के शिकार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज कोरोना वायरस की रोकथाम का टीका लगवायेंगे. उन्होंने खुद ही इस बात की पुष्टि की है. जाहिर है रूस में कई महीने पहले ही बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू हो गया था. क्रेमलिन के विरोधियों ने रूस में अपेक्षाकृत धीमी गति से टीकाकरण शुरू होने के बीच टीका नहीं लगवाने को लेकर पुतिन की आलोचना की है. 

Advertisement

उन्होंने दलील देते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्वारा टीकाकरण करवाने में देरी की वजह से टीके के प्रति लोगों में अविश्वास पैदा हुआ. उनकी हिचकिचाहट को बल मिला. बता दें कि रूस की जनसंख्या 14.6 करोड़ है. इनमें से मात्र 4.3 फीसद आबादी को एक खुराक लगी है. वह टीकाकरण की दर की लिहाज से अन्य कई देशों से पीछे चल रहा है.

पुतिन ने सोमवार को सरकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि वह मंगलवार को टीका लगवायेंगे. हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि रूस में उपयोग के मंजूरी प्राप्त तीन टीकों में कौन सा टीका लगवायेंगे.

पुतिन ने कहा, 'आज हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि रूसी टीके बिल्कुल भरोसेमंद और सुरक्षित हैं. यह हमारे वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों की सफलता है.'

रूसी राष्ट्रपति के अनुसार रूस में 63 लाख लोग पहले ही कम से कम एक खुराक ले चुके हैं और 43 से अधिक लोग दोनों खुराक ले चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement