रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन द्वारा साइबेरिया के जंगल में छोड़ा गया बाघ चीन में जानवरों के लिए आतंक का सबब बना हुआ है. बताया जा रहा है कि पुतिन द्वारा छोड़े गए इस बाघ ने चीन में घुसकर करीब 15 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है.
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, बीते रविवार और सोमवार की रात चीन के फ्युआन काउंटी में अस्टिन नाम के बाघ ने करीब 15 बकरियों को मार डाला और 3 बकरियां गायब बताई जा रही हैं.
आपको बता दें कि इसी साल मई में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने रूस के अमुर क्षेत्र के जंगलों में तीन साइबेरियन बाघों को छोड़ा था जिनमें से दो बाघ सीमा लांघ कर चीन में प्रवेश कर गए थे.