खाड़ी देश कतर ने महिला पर्यटकों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि लेगिंग्स को पैंट नहीं माना जा सकता और इन्हें पहनकर लोगों के बीच आना ठीक नहीं है. आपको बता दें कि 2022 में कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप होने वाला है और इसी के मद्देनजर यहां आने वाले टूरिस्टों के लिए कतर के इस्लामिक कल्चरल सेंटर ने गाइडलाइंस जारी की हैं.
पैंपफ्लेट जारी कर टूरिस्टों से कहा गया है कि वे कतर की संस्कृति और मूल्यों को बनाए रखने में मदद करें. पैंपफ्लेट के मुताबिक, 'अगर आप कतर में हैं तो हम ही लोगों में से एक हैं. कृपया सार्वजनिक जगहों पर ठीक से तैयार होकर आएं'.
पैंपफ्लेट में आगे कहा गया है, 'लेगिंग्स पैंट नहीं है'. इस संदेश को फैलाने के लिए कल्चरल सेंटर ने खुद के ट्विटर एकाउंट समेत सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
पैंपफ्लेट में कतर आने की योजना बना रहे पर्यटकों को और भी कई सुझाव दिए गए हैं. उनसे कहा गया है कि वे कंधे से लेकर घुटनों तक ढके हुए कपड़े पहनें.