scorecardresearch
 

अमेरिका में हुई QUAD के विदेश मंत्रियों की बैठक, एस जयशंकर ने की शिरकत

QUAD समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के एक दिन बाद हुई है. हालांकि, ट्रंप ने चुनाव में और शपथग्रहण से पहले तक चीन पर उच्च टैरिफ लगाने की बात कर रहे थे, लेकिन इस पर अपने संबोधन में कोई बात नहीं की, और इसे किसी तरह का खतरा भी नहीं बताया है.

Advertisement
X
QUAD देशों के विदेश मंत्री
QUAD देशों के विदेश मंत्री

वाशिंगटन में QUAD समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई है. इसकी मेजबानी अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की. डोनाल्ड ट्रंप के अपने दूसरे कार्यकाल शुरू करने के एक दिन बाद हुई इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मीटिंग में शिरकत की. उन्होंने कहा, "हमने एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के कई आयामों पर बात की."

Advertisement

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि उन्होंने क्वाड विदेश मंत्रियों की एक प्रोडक्टिव मीटिंग में हिस्सा लिया. उन्होंने अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो को धन्यवाद देते हुए कहा, "हमें मेजबानी करने के लिए रूबियो और विदेश मंत्रियों सीनेटर वोंग और ताकेशी इवाया को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद."

विदेश मंत्री ने कहा, "यह अहम है कि क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक ट्रंप प्रशासन की शुरुआत के कुछ ही घंटों के भीतर हुई. यह अपने सदस्य देशों की विदेश नीति में इसकी प्राथमिकता को दर्शाता है."

चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रंप ने नहीं की बात!

QUAD चीन की बढ़ती शक्ति से चिंतित चार देशों का एक समूह है, जिसमें भारत समेत अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. ट्रंप ऐसे तो चुनाव के दौरान और शपथग्रहण से पहले तक डोनाल्ड ट्रंप चीन पर उच्च टैरिफ लगाने की बात कर रहे थे, लेकिन अपने पहले संबोधन में उन्होंने चीन पर टैरिफ को लेकर बात नहीं की.

Advertisement

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप ने अप्रत्याशित रूप से चीन पर टैरिफ रोक दिया और इसे किसी खतरे के रूप में नहीं बताया, इससे दो धुर-विरोधियों में सुलह की संभावना बढ़ गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, क्वाड देशों के मंत्रियों की बैठकें इसके टॉप नेताओं के बीच एक शिखर सम्मेलन का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं.

तीनों देशों के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय बैठक!

रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि अगले महीने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ट्रंप से मिलने वाशिंगटन आने वाले हैं, जिसमें संभावना है कि इसको लेकर बात भी हो सकती है. इससे पहले, ट्रंप के शपथग्रहण के मद्देनजर हुई विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद, अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो भारत समेत तीनों देशों के विदेश मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात भी करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement