scorecardresearch
 

QUAD meeting: 'ऑस्ट्रेलिया के PM चाहें तो यहां सो जाएं...', क्वाड मीटिंग में ऐसा क्यों बोले बाइडेन?

Quad Meeting in Japan: क्वाड मीटिंग के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथनी अल्बनीज भी जापान पहुंचे. बाइडेन ने एंथनी अल्बनीज को लेकर हल्का मजाक किया.

Advertisement
X
क्वाड मीटिंग में एंथनी अल्बनीज और बाइडेन के साथ पीएम मोदी
क्वाड मीटिंग में एंथनी अल्बनीज और बाइडेन के साथ पीएम मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो में क्वाड देशों की मीटिंग 2 घंटे चली
  • मीटिंग में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हुए

जापान में आज क्वाड मीटिंग (Quad Meeting in japan) हुई. इसमें हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी पहुंचे. क्वाड मीटिंग के दौरान बाइडेन ने कुछ ऐसा कहा जिसपर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे.

Advertisement

दरअसल, एंथनी अल्बनीज हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के नए PM बने हैं. इसके तुरंत बाद वह क्वाड मीटिंग में शामिल होने के लिए जापान आ गए.

इसपर बात करते हुए बाइडेन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथनी अल्बनीज का स्वागत है. पहली क्वाड मीटिंग में आपका स्वागत है. शपथ लेकर आप सीधा प्लेन में बैठकर जापान आए हैं. आप यहां सो भी जाएं तो कोई बात नहीं, आप इस वक्त कैसा महसूस कर रहे होंगे यह हम कह नहीं सकते.' बाइडेन के इस बयान पर वहां सब ठहाके लगाने लगे.

बता दें कि बाइडेन का यह पहला एशियाई दौरा है. वह वॉशिंगटन से खुद यहां (जापान) तक की एक लंबी यात्रा करके आए हैं. जापान से पहले बाइडेन साउथ कोरिया भी गए थे.

रूस-यूक्रेन जंग का आया जिक्र

क्वाड मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने सबसे पहले रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा उठाया. वह बोले कि पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. यह यूरोपियन मुद्दा नहीं है, बल्कि ग्लोबल इशू है. रूस ने यूक्रेन पर गेहूं निर्यात करने से पाबंदी लगा दी है. इससे ग्लोबल फूड क्राइसिस खड़ा हो गया है. रूस इस जंग को जितना लंबा खीचेंगा यूएस अपने पार्टनर्स का उतना ही सहयोग करेगा.  

Advertisement

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई की नई सरकार आर्थिक, साइबर, ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के माध्यम से जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने और अधिक लचीला इंडो पैसिफिक क्षेत्र के निर्माण को प्राथमिकता देती है.

यहां पीएम मोदी ने सबसे पहले संबोधन दिया था. वह बोले कि इतने कम समय में 'क्वाड' समूह ने विश्वव स्तर पर एक महत्तवपूर्ण स्थान बना लिया है. आज 'क्वाड' का दायरा व्यापक हो गया है और स्वरूप प्रभावी हो गया है. हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 'क्वाड' फेलोशिप इवेंट में भी शामिल हुए.

यहां मोदी ने कहा कि मैं अपने छात्रों को 'क्वाड' फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करने और मानवता के बेहतर भविष्य का निर्माण करने वाले STEM नेताओं और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता हूं.

 

Advertisement
Advertisement