scorecardresearch
 

Britain: दिवंगत महारानी एलिजाबेथ की आखिरी झलक के लिए 14 किलोमीटर लंबी कतार

ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों को कई किलोमीटर लंबी कतारों में खड़े देखा जा सकता है. यह कतार 14.5 किलोमीटर तक लंबी बताई जा रही है. यह कतार वेस्टमिंस्टर हॉल से शुरू होती है, जहां महारानी के पार्थिव शरीर को रखा गया है और वेस्टमिंस्टर हॉल से होते हुए थेम्स नदी के दक्षिणी किनारे तक जाती है.

Advertisement
X
एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि देने के लिए लंबी कतार
एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि देने के लिए लंबी कतार

ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से पूरा ब्रिटेन गमगीन है. 96 साल की एलिजाबेथ ने 8 सितंबर को अंतिम सांस ली थी. 19 सितंबर को ब्रिटेन के विंडसर कैसल के किंग जॉर्ज षष्ठम चैपल में उन्हें दफनाया जाएगा. उनके पति प्रिंस फिलिप को भी यहीं पर दफनाया गया है. प्रिंस फिलिप का पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया था. 

Advertisement

ब्रिटेन में दिवंगत महारानी को श्रद्धांजलि देने और उनकी अंतिम विदाई को लेकर तैयारियों जोरों पर है. महारानी की शोक यात्रा जिन रास्तों से होकर गुजरेगी, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आम जनता अपनी दिवंगत महारानी के अंतिम दर्शन कर सके, इसकी भी व्यवस्था की गई है. 

Mural painting of queen elizabeth II by kushagra and Priyal

दिवंगत महारानी के अंतिम दर्शन के लिए 14 किलोमीटर लंबी कतार

ब्रिटेन में लोगों को अपनी महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए कतारों में खड़े देखा जा सकता है. यह कतार 14.5 किलोमीटर तक लंबी बताई जा रही है. यह कतार वेस्टमिंस्टर हॉल से शुरू होती है, जहां महारानी के पार्थिव शरीर को गया है और वेस्टमिंस्टर हॉल से होते हुए थेम्स नदी के दक्षिणी किनारे तक है. यह कई किलोमीटर लंबी कतार लंदन आई (London Eye), रॉयल फेस्टिवल हॉल और ग्लोबल थिएटर से होकर गुजर रही है. 

Advertisement
Mural painting of queen elizabeth II by kushagra and Priyal

इस कतार को द क्यू (The Queue) कहा जा रहा है, जो बुधवार से लगनी शुरू हो गई है और अगले कुछ दिनों तक लोग महारानी के अंतिम दर्शन करने के लिए इसी कतार में खड़े होंगे. 

इस कतार के रूट में पोर्टेबल शौचालय, वॉटर फाउंटेन और फर्स्ट ऐड स्टेशन तैयार किए गए हैं. यह कतार लेंबेथ पैलेस (कैंटरबरी के आर्कबिशप के आधिकारिक निवास) से होकर गुजरेगा. इस कतार में लोगों की भीड़ जुटने पर कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी खुद द क्यू को आशीर्वाद देने आए. इस कतार में खड़े प्रत्येक शख्स को एक विशेष रिस्टबैंड दिया गया, जो इस बात का प्रतीक है कि वे इस कतार में खड़े थे. 

Mural painting of queen elizabeth II by kushagra and Priyal

ब्रिटेन सरकार ने इस कतार की लंबाई को ट्रैक करने के लिए विशेष ट्रैकर्स की भी व्यवस्था की है. द क्यू को लेकर सरकार के आधिकारिक आदेश में कहा गया, आपको कतार में कई घंटों तक खड़े रहना पड़ेगा. इस दौरान बैठने का बहुत कम मौका मिलेगा क्योंकि कतार सिर्फ आगे बढ़ती रहेगी. इस दौरान कतार में जुटने वाले लोगों ने अपने साथ स्नैक्स की भी व्यवस्था की है. बता दें कि महारानी की सोमवार को होने जा रही अंतिम विदाई से दो दिन पहले वेस्टमिंस्टर हॉल के दरवाजे जनता के लिए खोल दिए गए हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement