Queen Elizabeth II News: महारानी एलिजाबेथ-II को कॉर्गी (Corgi) ब्रीड के डॉग्स से बेहद लगाव था. उनके निधन के बाद 2 कॉर्गी कुत्तों की देखभाल उनके छोटे बेटे प्रिंस एंड्रयू करेंगे. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दोनों पालतू कुत्ते एंड्रयू के साथ 'रॉयल लॉज' में रहेंगे. एंड्रयू और उनकी पूर्व पत्नी सारा फर्ग्यूसन मुइक और सैंडी नाम के दो कुत्तों की देखभाल करेंगे. ये दोनों कुत्ते एंड्रयू और उनकी पत्नी ने ही महारानी को पिछले साल लॉकडाउन के दौरान गिफ्ट किए थे.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद कॉर्गी डॉग्स की देखभाल की बात सामने आई थी. दरअसल, ये वही डॉग्स हैं जो कि एंड्रयू ने पिछले जून में महारानी के 95वें जन्मदिन उपहार में दिए थे. बताया जाता है कि महारानी ने अपने जीवनकाल में ऐसे करीब 30 डॉग्स को पाला था.
बीबीसी के मुताबिक इन दोनों कॉर्गी डॉग्स को रॉयल पैलेस में लाया जाएगा. एंड्रयू के एक करीबी सूत्र ने कहा कि रॉयल लॉज विंडसर एस्टेट में एक हवेली है, जो कि प्रिंस एंड्रयू और उनकी पूर्व पत्नी का घर है.
ये थे महारानी के डॉग्स के नाम
जानकारी के मुताबिक महारानी के पालतू कुत्तों के नाम व्हिस्की, शेरी, शुगर, मिथ, मिंट, बज़, ब्रश, जियोर्डी, स्मोकी, डैश, डाइम, डिस्को और डिपर थे. महारानी के पसंदीदा कॉर्गी नस्ल के कुत्ते की 2018 में मौत हो गई थी. इसके बाद एंड्रयू ने उन्हें 2021 में ये डॉग गिफ्ट किए थे.
डॉग्स को मानती थीं परिवार का हिस्सा
महारानी की पुत्रवधू दिवंगत डायना ने एक बार कहा था कि महारानी को डॉग्स से बेहद लगाव है. वह अफने निजी कक्ष में भी जाती थीं को सम्राट के साथ उनके पालतू डॉग भी होते थे. एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने जीवन में 30 से अधिक कुत्तों को पाला. साथ ही कई बार ये भी कहा कि ये मेरे परिवार का हिस्सा हैं.
कब हुई महारानी एलिजाबेथ-II की मौत
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया. वे 96 साल की थीं. महारानी एलिजाबेथ का निधन स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुआ. वे यहां समर ब्रेक पर आई थीं. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं. तब उनकी उम्र मात्र 25 साल थी. महारानी का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को होगा.
ये भी देखें