महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से ब्रिटेन के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है. सिर्फ 25 साल की उम्र में शाही गद्दी पर बैठी लिलीबैट (Lilibet) ने देखते ही देखते खुद को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के रूप में स्थापित कर दिया. 70 साल तक गद्दी और देश की सेवा करने के बाद उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार थी. पिछले साल उनके पति और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप का भी निधन हो गया था. पति के निधन के 17 महीने बाद महारानी एलिजाबेथ ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.
कौन थे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप और कैसे हुआ प्यार?
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 70 सालों तक ब्रिटेन की गद्दी पर राज किया लेकिन उनके प्यार की उम्र इससे भी बड़ी थी. एलिजाबेथ ने 1974 में प्रिंस फिलिप से शादी की. दोनों 74 सालों तक वैवाहिक गठबंधन में बने रहे. उनका यह गठबंधन अप्रैल 2021 में प्रिंस फिलिप के निधन के साथ ही टूट गया. लेकिन दोनों के रोमांस को दुनिया के लोकप्रिय शाही रोमांस की दास्तानों में गिना जाता है.
एलिजाबेथ के लिए यह पहली नजर के प्यार की तरह था. उन्हें प्रिंस फिलिप को देखते ही प्यार हो गया था. दोनों की पहली मुलाकात 1939 में हुई, उस समय प्रिंसेज एलिजाबेथ की उम्र मात्र 13 साल की थी और वह फिलिप को देखते ही उन पर फिदा हो गई थी. युवा फिलिप ग्रीस और डेनमार्क के आकर्षक प्रिंस थे. उस समय उनकी उम्र 18 साल थी. वह नेवी में ऑफिसर थे. द्वितीय विश्वयुद्ध की वजह से दोनों के बीच दूरी आ गई थी लेकिन दोनों के बीच पत्रों के माध्यम से बातचीत होती रही. युद्ध खत्म होते ही प्रिंस फिलिप ने लंदन लौटकर एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज षष्ठम से उनका हाथ मांग लिया. इस तरह एलिजाबेथ ने प्रिंस फिलिप से शादी कर ली.
कैसे क्वीन एलिजाबेथ-II ने ब्रिटिश रॉयल फैमिली का शाही अंदाज बनाए रखा
ब्रिटेन के शाही परिवार ने इंग्लैंड और पूरे कॉमनवेल्थ के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालांकि, ब्रिटेन की राजशाही का प्रत्यक्ष तौर पर देश की राजनीति में दखल नहीं है. लेकिन फिर भी पूरे साम्राज्य को जोड़े रखने में इसी शाही परिवार की खास भूमिका रही है और यह जिम्मेदारी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 70 सालों तक बखूबी निभाई.
ब्रिटेन की गद्दी संभालने के बाद एलिजाबेथ ने प्रतिबद्धता जताई थी कि मेरी पूरी जिंदगी, फिर चाहे वह छोटी हो या लंबी, आपकी (राष्ट्र) सवा में समर्पित रहेगी.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 1952 में गद्दी संभालने के बाद से 100 से अधिक देशों की यात्रा की, जो किसी ब्रिटिश शासक के लिए एक रिकॉर्ड ही है. वह अपने शासनकाल में 150 से अधिक कॉमनवेल्थ देशों का भी दौरा कर चुकी हैं. वह किसी अन्य देश की तुलना में 22 बार कनाडा के दौरे पर गईं. उन्होंने 13 बार फ्रांस का दौरा किया और इन सभी दौरों की एकमात्र वजह अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना था.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने शासनकाल में ब्रिटेन की धाक को विश्वपटल पर कमजोर नहीं होने दिया. उनकी सबसे लंबी विदेश यात्रा 168 दिनों की थी, जो उन्होंने नवंबर 1953 से मई 1954 के बीच की. इस दौरान उन्होंने 13 देशों का दौरा किया.
वह ब्रिटेन की एकमात्र शासक हैं, जिन्होंने देश के 15 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है. उनके शासनकाल में विंस्टन चर्चिल से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री लिज ट्रस तक की नियुक्ति शामिल है.
क्वीन एलिजाबेथ-II के काल में कौन-कौन से देश ब्रिटिश साम्राज्य से आजाद हुए?
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पूरे शासनकाल में वह 32 देशों की राष्ट्राध्यक्ष थीं. लेकिन बाद में ब्रिटिश साम्राज्य के नियंत्रण से कई देश आजाद हुए. इनमें एंटीगुआ, ऑस्ट्रेलिया, बहामास, बारबाडोस, बेलिज, बोत्सवाना, ब्रुनेई, कनाडा, साइप्रस, डोमिनिका, मिस्र, फिजी, गाम्बिया, घाना, ग्रेनाडा, गुयाना, भारत, इजरायल, इराक, आयरलैंड, जमैका, जॉर्डन, केन्या, किरिबाटी, कुवैत, लेसोथो, मलेशिया, मालदीव, माल्टा, मॉरीश, म्यांमार, न्यूजीलैंड, कूक आइलैंड्स, नाइजीरिया, पाकिस्तान, कतर, सिएरा लियोन, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, सूडान, तंजानिया, अमेरिका, यमन, जाम्बिया, जिम्बाब्वे जैसे देश शामिल हैं.
4 बच्चे, 8 पोते-पोतियां, 12 परपोते... जानिए एलिजाबेथ द्वितीय के परिवार में कौन कौन?
ब्रिटेन के शाही परिवार को दुनिया का सबसे पुराना और बड़ा माना जाता है. वह अपने पीछे एक बड़े और संपन्न परिवार को छोड़ गई हैं. एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स देश के राजा बन गए हैं. एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 1926 में हुआ था. वे 1952 में अपने पिता किंग जॉर्ज VI की मौत के बाद महारानी बनी थीं. उन्होंने 1947 में ड्यूक फिलिप से शादी की थी. डेनमार्क और ग्रीस के राजकुमार, प्रिंस फिलिप का जन्म 1921 में हुआ था और उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटिश रॉयल नेवी में सेवा दी थी. उनका निधन 2021 में हुआ था. दोनों के चार बच्चे हुए: चार्ल्स, ऐनी, एंड्रयू और एडवर्ड.
- महारानी के सबसे बड़े बेटे किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के नए राजा बन गए हैं. किंग चार्ल्स ने लेडी डायना स्पेंसर से शादी की. दोनों के दो बेटे विलियम और हैरी हैं.
- प्रिंस विलियम- ड्यूक ऑफ कॉर्नवाल और कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम किंग चार्ल्स तृतीय के बड़े बेटे हैं. अब किंग चार्ल्स के राजा बनने के बाद वे इस पद के पहले दावेदार बन गए हैं. विलियम ने 2011 में केट मिडिलटन से शादी की. दोनों को तीन बच्चे हैं. पहले बच्चे जॉर्ज का जन्म जुलाई 2013 में, दूसरे बच्चे शार्लोट का जन्म 2015 और तीसरे बच्चे लुईस का जन्म 2018 में हुआ था.
- प्रिंस हैरी, ड्यूक ऑफ ससेक्स किंग चार्ल्स तृतीय के छोटे बेटे प्रिंस हैरी हैं.प्रिंस हैरी ने 19 मई 2018 को अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मार्कल से शादी की. दोनों ने जनवरी 2019 में आर्ची हैरिसन माउंटबेटन विंडसर को जन्म दिया था. 2021 में दोनों ने एक बच्ची लिलिबेट डायना माउंटबेटन-विंडसर को जन्म दिया.
- एलिजाबेथ की बेटी ऐनी के दो बच्चे पीटर फिलिप्स और जारा टिंडल हैं. पीटर फिलिप्स की दो बेटियां सवन्नाह और इस्ला हैं. वहीं, जारा टिंडल की दो बेटियां मिया ग्रेस, लीना एलिजाबेथ और एक बेटा लुकास फिलिप हैं.
- एलिजाबेथ के तीसरे नंबर के बेटे एंड्रयू हैं. उन्होंने साराह से शादी की. दोनों की दो बेटियां प्रिंसेस बिट्राइस और प्रिंसेस यूजनी हैं. प्रिंसेस बीट्राइस ने एडोआर्डो मापेली मोजी से शादी की है. दोनों की एक बेटी का नाम सीना एलिजाबेथ है. वहीं, प्रिंसेस यूजनी ने जैक ब्रूक्सबैंक से शादी की है, दोनों का एक बच्चा अगस्त फिलिप्स है.
- एलिजाबेथ के चौथे नंबर के बच्चे एडवर्ड हैं. उनका जन्म वर्ष 1964 में हुआ था. उन्होंने सोफी से शादी की है. दोनों के दो बच्चे हैं. जिनका नाम लेडी लुइस विंडसर और जेम्स विसकाउंट है.
क्वीन एलिजाबेथ-II के उत्तराधिकारी क्यों चुने गए चार्ल्स-III
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स को अब शाही गद्दी संभालने की जिम्मेदारी मिल गई है. महारानी के निधन के तुरंत बाद ही प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय कहलाए जाने लगे हैं. 70 सालों तक ब्रिटेन की शाही गद्दी संभालने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद स्वतः ही प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के राजा बन गए. ऐसा ब्रिटेन के शाही परिवार के विरासत के नियमों के तहत हुआ है.
उनके गद्दी संभालने के बाद आम लोगों में ब्रिटेन की राजशाही के नियमों और परंपराओं को लेकर चर्चा होनी शुरू हो गई है. अब किंग चार्ल्स तृतीय यूके सहित 15 अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे. इनमें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी जैसे देश शामिल हैं.
दरअसल ब्रिटेन में कई सदियों पुराने नियम के तहत महाराज या महारानी के निधन के बाद उनका सबसे बड़ा बेटा या बेटी बिना किसी कानूनी या राजशाही कार्रवाई के गद्दी की बागडोर संभाल लेता है. इसमें उत्तराधिकारी का जेंडर (वह महिला है या पुरुष) मायने नहीं रखता. गद्दी पर आसीन शासक की पहली संतान ही उसके निधन के बाद राजपाट संभालता या संभालती है.