अपने क्लास के बच्चों की हरकत से इतिहास पढ़ाने वाली एक टीचर उस समय समय शर्म से पानी-पानी हो गई, जब उन्होंने उनकी तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर कर दीं. हुआ यूं कि बच्चे अपने टीचर के लैपटॉप से एग्जाम के पेपर चुराने गए थे, लेकिन उनके हाथ टीचर की बेहद निजी तस्वीरें लग गईं. यह घटना दक्षिण रूस के रोस्तोव स्कूल की है.
दरअसल, चंद मिनटों के लिए टीचर अपनी सीट पर लैपटॉप छोड़ क्लास से बाहर गई थी. बच्चों ने सोचा कि यह उनके टीचर का लैपटॉप है और उन्होंने एग्जाम पेपर चुराने के मकसद से लैपटॉप खोल दिया, लेकिन उनके हाथ टीचर की कुछ तस्वीरें लग गई, जिनमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ काफी इंटीमेट नजर आ रही थीं. इनमें एक ऐसी तस्वीर ऐसी थी जिसमें टीचर ने अंडरवियर पहना हुआ था.
फिर क्या था बच्चों ने अपनी 34 वर्षीय टीचर नतालिया माल्कोवा की यह फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर कर दी. यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल भी हो गई. इस घटना से अपमानित महसूस कर रही टीचर ने स्कूल आने से इनकार कर दिया है. फोटो शेयर करने वाले बच्चों की उम्र महज 15 साल है.
वहीं, बताया जा रहा है कि लैपटॉप टीचर का नहीं बल्कि उनके ब्वॉयफ्रेंड का था. स्कूल के एक टीचर के मुताबिक, 'लैपटॉप नतालिया का नहीं बल्कि उनके ब्वॉयफ्रेंड का था, जिसमें उनकी निजी तस्वीरें थीं. नतालिया लैपटॉप स्कूल लेकर आईं थीं और वह कुछ देर के लिए क्लास के बाहर गईं थीं. लेकिन जब तक वह वापस आईं तब तक बच्चों ने तस्वीरें कॉपी कर उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर कर दिया था.'