कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी यूरोप यात्रा पर हैं. गुुुरुवार रात बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में नौकरी की नहीं है, किसान सुसाइड कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हर किसी का विकास हो. उन्होंने कहा कि आपने कभी नहीं सुना होगा कि भारतीय हिंसा की बात करते हैं. आज पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, ये सरकार आपकी ही है.
आपको बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी का जर्मनी के बर्लिन में संबोधन था. लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण राहुल का ये संबोधन प्रसारित नहीं हो पाया था. राहुल को यहां इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. राहुल का ये संबोधन अब जारी किया गया है.
LIVE: CP @RahulGandhi's address to the Indian Overseas Congress in Berlin. #RahulGandhiInBerlin https://t.co/1HQHKo8PUw
— Congress (@INCIndia) August 24, 2018
राहुल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में विचारधारा का अंतर है, आरएसएस में कभी आपको कोई महिला नहीं दिखेगी. वे लोग महिलाओं के साथ भेदभाव करते हैं, लेकिन कांग्रेस में ये आपको नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे लोग नफरत फैला रहे हैं.
आज देर शाम राहुल गांधी लंदन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राहुल यहां लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में छात्रों से सीधा संवाद करेंगे. भारतीय समयानुसार, ये संवाद देर रात दस बजे होगा.
Don't miss Congress President @RahulGandhi's address at the London School of Economics later today.
Catch it live at: https://t.co/rYPAUeWwFh pic.twitter.com/APEx5sGX0S
— Congress (@INCIndia) August 23, 2018
इसके अलावा भी राहुल के शुक्रवार शाम को कई अन्य कार्यक्रम हैं. जिनमें वह भारतीय समुदाय, ओवरसीज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जर्मनी दौरा दो दिनों का था. राहुल गांधी का भाषण यूट्यूब के एक लिंक के जरिए अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे शुरू होना था जिसे बाद में साढ़े दस बजे से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया.
हालांकि, उनके इस संबोधन का सीधा प्रसारण नहीं हो सका और पार्टी ने इसके पीछे तकनीकी गड़बड़ी बताई गई थी. राहुल गांधी जर्मनी और ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.