कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. राहुल ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर जमकर वार किया. राहुल के भाषण का मुख्य मुद्दा रहा रोजगार, उन्होंने इस से बड़ी समस्या बताया. साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास इसका विज़न भी है.
बेरोजगारी से लड़ने का दिया फॉर्मूला
राहुल ने कहा, ' रोजगार की समस्या इसलिए पनप रही है क्योंकि आजकल सिर्फ 50-60 कंपनियों पर ही फोकस किया जा रहा है. अगर, रोजगार बढ़ाने हैं तो छोटी और मझोली कंपनियों को भी बढ़ावा देना होगा'. कृषि रणनीतिक सम्पत्ति है, हमें भारतीय कृषि को सशक्त बनाने की जरुरत है.
कृषि रणनीतिक सम्पत्ति है, हमें भारतीय कृषि को सशक्त बनाने की जरुरत है #RGinUS
— Congress Live (@INCIndiaLive) September 20, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले, 'भारत में 30 हजार युवा हर दिन जॉब मार्केट में आते हैं, मगर उनमें से सिर्फ 450 को ही रोजगार मिल पाता है. यही आज भारत के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है'.
PART 1: Congress VP Rahul Gandhi's full address to the Indian National Overseas Congress in New York. #RGinUS pic.twitter.com/pJUsZkQ5xT
— Congress (@INCIndia) September 21, 2017
विदेशों में बिगड़ी भारत की छवि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने विदेशों में भारत की छवि बिगड़ने की बात कहते हुए कहा, 'भारत हजारों साल से एकता और शांति के साथ रहने के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, लेकिन अब इस छवि को बिगाड़ा जा रहा है. देश में कुछ ऐसी ताकते हैं, जो भारत को बांट रही हैं'.
PART 2: Congress VP Rahul Gandhi's full address to the Indian National Overseas Congress in New York. #RGinUS pic.twitter.com/L0rPCAQMqF
— Congress (@INCIndia) September 21, 2017
राहुल ने कहा, 'अमेरिका में कई डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक नेताओं ने मुझसे पूछा कि आपके देश में आजकल ये क्या चल रहा है. आपका देश तो शांति के लिए जाना जाता था'. राहुल ने कहा, 'लोग पूछ रहे हैं कि भारत की सहिष्णुता को क्या हुआ?
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान जितनी भी बार भाषण दिया, उस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर वार किया. मोदी सरकार लगातार रोजगार और जीडीपी के मुद्दे पर बैकफुट पर है, इसी मुद्दे पर राहुल लगातार उन्हें घेर रहे हैं.