scorecardresearch
 

देवता, आइडिया ऑफ शिव और बुद्ध... जानिए राहुल गांधी ने किन-किन मुद्दों पर टेक्सास में बोला

राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में छात्रों को संबोधित करते हुए देवता शब्द के अर्थ पर भी बात की. उन्होंने देवता शब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि देवता आखिर कौन होता है? देवता ऐसा शख्स है, जिसकी अंदरूनी भावनाएं ठीक वैसी ही होती हैं, जैसी उसकी बाहरी अभिव्यक्ति. इसका सीधा सा मतलब है कि जो साफ दिल का शख्स है और पूरी तरह से पारदर्शी है. वह देवता है. 

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस समय अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में छात्रों और शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए राहुल ने बेरोजगारी और महंगाई से लेकर शिव और बुद्ध तक पर चर्चा की.

Advertisement

राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में छात्रों को संबोधित करते हुए देवता शब्द के अर्थ पर भी बात की. उन्होंने देवता शब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि देवता आखिर कौन होता है? देवता ऐसा शख्स है, जिसकी अंदरूनी भावनाएं ठीक वैसी ही होती हैं, जैसी उसकी बाहरी अभिव्यक्ति. इसका सीधा सा मतलब है कि जो साफ दिल का शख्स है और पूरी तरह से पारदर्शी है. वह देवता है. 

देवता कौन है?

राहुल ने कहा कि अगर कोई शख्स मुझे वह सब बता देता है, जो वह सोचता है, उसे खुलेतौर पर जाहिर कर देता है तो वही देवता है.  वह असल मायने में देवता है.

राहुल ने कहा कि अगर हम हमारे ऐतिहासिक नायकों को देखें. आपको सब एक्सट्रीम नजर आएंगे. जैसे आप बुद्ध को देखें. वह एक्सट्रीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. आप भगवान राम और महात्मा गांधी को देख सकते हैं. दरअसल बेसिक आइडिया पहचान (Identity) के विनाश का है. खुद के अहं को खत्म करने और दूसरों को सुनने का है. 

Advertisement

राहुल ने कहा कि हमारी राजनीति के बारे में दिलचस्प बात यह है कि आप अपने विचारों को कैसे दबाते हैं? आप अपने डर, लालच या महत्वाकांक्षाओं को दबाकर दूसरों के डर और महत्वाकांक्षाओं पर कैसे फोकस करते है. 

यह भी पढ़ें: 'कम बोलें, घर में रहें... महिलाओं को लेकर RSS का यही है आइडिया', US में आजादी पर बोले राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह भारतीय राजनीति है और यही भारतीय नेताओं को परिभाषित करता है. इसी तरह भारत के नेता अमेरिकी नेताओं से अलग है. अमेरिका नेता कहते हैं कि सुनो, हमें वहां जाना है. मैं आपको वहां ले चलूंगा. वहीं दूसरी तरफ भारत के नेता खुद को चुनौती देते हैं. यह एक अलग कॉन्सेप्ट है. कुछ तरीकों से भारत जोड़ो यात्रा मेरे लिए एक चैलेंज था. 4000 किलोमीटर की यात्रा. इससे अलग तरीके से सोचने को मिला, लोगों के साथ बेहतरीन रिश्ता बना.

शिव क्या है?

राहुल गांधी ने कहा कि आप शिव के विचार के बारे मे जानते हैं? जब वे कहते हैं कि शिव विनाशक हैं. वह किसका विनाश कर रहे हैं? खुद का. यही विचार है. वह अपने अहं, अपनी संरचना और अपनी मान्यताओं का विनाश कर रहे हैं. इस तरह भारतीय राजनीति का विचार आगे बढ़ना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ग्लोबल प्रोडक्शन पर चीन का कब्जा, नहीं सुधरा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तो भारत में पैदा होगी भयंकर सामाजिक समस्या, टेक्सास यूनिवर्सिटी में रोजगार पर बोले राहुल

बता दें कि राहुल गांधी अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर हैं. उन्होंने अपनी अमेरिकी यात्रा के पहले दिन आठ सितंबर को डलास में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों और शिक्षाविदों से बातचीत की.

Live TV

Advertisement
Advertisement