scorecardresearch
 

ताइवान के भयावह ट्रेन हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत, विदेश मंत्रालय ने जताया दुख

विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने ताइवान में हुए रेल हादसे पर दुख जताया है. MEA की ओर से कहा गया कि ताइवान रेल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति  गहरी संवेदना है. घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.

Advertisement
X
Taiwan Train Accident latest updates (फोटो-AFP Twitter)
Taiwan Train Accident latest updates (फोटो-AFP Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ताइवान में हुआ भयावह रेल हादसा
  • सुरंग के अंदर पटरी से उतरी ट्रेन
  • हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत

ताइवान में हुए ट्रेन हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने ताइवान में हुए रेल हादसे पर दुख जताया है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से कहा गया कि ताइवान रेल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति  गहरी संवेदना है. घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.


बता दें कि शुक्रवार को तेज़ रफ्तार ट्रेन सुरंग के अंदर ही पटरी से उतर गई थी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ताइवान के ताइपाइ इलाके में हुआ ये हादसा बीते 4 दशक की सबसे भयावह घटना में से एक है.  

सुरंग के अंदर हुए इस रेल हादसे में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि घटनाग्रस्त हुई ट्रेम में करीब 490 यात्री सवार थे. ये ट्रेन ताइतुंग (Taitung) की ओर जा रही थी.

 

Advertisement
Advertisement