ताइवान में हुए ट्रेन हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने ताइवान में हुए रेल हादसे पर दुख जताया है.
विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से कहा गया कि ताइवान रेल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.
We are deeply saddened by the loss of so many lives in the railway accident in Taiwan. Our deepest condolences to the families and our prayers for the early recovery of the injured: Ministry of External Affairs (MEA)
— ANI (@ANI) April 3, 2021
बता दें कि शुक्रवार को तेज़ रफ्तार ट्रेन सुरंग के अंदर ही पटरी से उतर गई थी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ताइवान के ताइपाइ इलाके में हुआ ये हादसा बीते 4 दशक की सबसे भयावह घटना में से एक है.
Salvage teams begin removing mangled train carriages after Taiwan's worst rail disaster in decades killed at least 50 people, as flags fly at half-mast across an island plunged into mourning https://t.co/tHhWpSZVcY pic.twitter.com/jSmYa0Pdnz
— AFP News Agency (@AFP) April 3, 2021
सुरंग के अंदर हुए इस रेल हादसे में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि घटनाग्रस्त हुई ट्रेम में करीब 490 यात्री सवार थे. ये ट्रेन ताइतुंग (Taitung) की ओर जा रही थी.