रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों रूस में हैं और शंघाई संगठन सहयोग की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. शुक्रवार को अपने दौरे के दौरान राजनाथ सिंह ने रूसी सेना की मुख्य चर्च का दौरा किया, साथ ही म्यूजियम भी पहुंचे. अपनी यात्रा के तीसरे दिन राजनाथ सिंह ने कई अधिकारियों से मुलाकात भी की.
राजनाथ सिंह की ओर से इस दौरे की ट्विटर पर तस्वीर भी साझा की गई. इस चर्च की शुरुआत इसी साल 20 जून को की गई थी, जहां पर रूस की सेना से जुड़ी कई अहम जानकारियां जुटाई गई हैं.
अगर इसकी चर्च की बात करें तो इसमें कुल 6 गुम्बद हैं, जिने रूस की सेना की 6 टुकड़ियों को समर्पित किया गया है. साथ ही यहां मौजूद म्यूजियम में रूसी सेना के इतिहास और युद्ध में जीत की जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि शंघाई संगठन सहयोग की इस बैठक में संबंधित देशों के रक्षा मंत्री एक साथ आएंगे.
More pictures from RM’s visit to the Main Cathedral of Armed Forces of the Russian Federation and Museum Complex "Memory Road". pic.twitter.com/sVjWRg6gGw
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 4, 2020
इस संगठन में कुल आठ देश हैं, जिनमें रूस, भारत, पाकिस्तान, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.
राजनाथ सिंह ने गुरुवार को रूसी रक्षा मंत्री से मुलाकात की, इस दौरान दोनों देशों में कई मसलों पर सहमति बनी. रूस भारत में अपने हथियार बनाने के लिए तैयार है, साथ ही AK-203 फैक्ट्री को लेकर भी बातचीत आगे बढ़ी. इसके अलावा रूस ने भारत की सिफारिश पर पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करने से इनकार कर दिया है.
गौरतलब है कि इसी दौरे पर आज राजनाथ सिंह चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं. चीन की ओर से अपील की गई थी कि मुलाकात की जाए, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि, अभी इसका वक्त तय नहीं है.