scorecardresearch
 

इंडिया टुडे ग्लोबल राउंड टेबल में बोले राम माधव, एफडीआई पर और चर्चा की जरूरत

बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा है कि आरएसएस पूरी तरह एफडीआई के विरोध में नहीं है. न्यूयॉर्क में इंडिया टुडे ग्लोबल राउंड टेबल में हिस्सा लेते हुए राम माधव ने शुक्रवार को कहा, 'रिटेल सेक्टर में एफडीआई के हमारे विरोध को विदेशी निवेश के पूरी तरह विरोध के तौर पर नहीं देखना जाना चाहिए.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्लोबल राउंड टेबल में राम माधव
इंडिया टुडे ग्लोबल राउंड टेबल में राम माधव

बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा है कि आरएसएस पूरी तरह एफडीआई के विरोध में नहीं है. न्यूयॉर्क में इंडिया टुडे ग्लोबल राउंड टेबल में हिस्सा लेते हुए राम माधव ने शुक्रवार को कहा, 'रिटेल सेक्टर में एफडीआई के हमारे विरोध को विदेशी निवेश के पूरी तरह विरोध के तौर पर नहीं देखना जाना चाहिए. हम भारत में विदेशी पूंजी को न्योता देने का समर्थन करते हैं लेकिन कोई भी देश बिना रेगुलेशन के विदेशी निवेश की इजाजत नहीं देता है.'

Advertisement

रिटेल में एफडीआई एक ऐसा विषय है जिसपर और चर्चा किए जाने की जरूरत है. बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि एफडीआई में भारत के छोटे कारोबारियों और दुकानदारों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए.

राउंड टेबल का आयोजन पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के मद्देनजर किया गया है. राम माधव ने मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब भारत की कमान ऐसे शख्स के हाथ में है जो दुनिया की किसी शक्ति को 'ना' कहने की ताकत रखता है. उन्होंने कहा, 'अब हमारा देश किसी के आगे झुकने वाला नहीं है. मोदी के लिए देश का हित पहले है.' माधव ने मोदी सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब विकास का फायदा हर भारतीय तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार की प्राथमिकता भारतीयों की संपन्नता सुनिश्चित करना है.'

Advertisement

पाकिस्तान और चीन के साथ भारत के रिश्तों पर राम माधव ने कहा, 'हमारे पड़ोसी मोदी सरकार के साथ रहने की आदत सीख लेंगे. पाकिस्तान से रिश्तों में कुछ कठिनाइयां हैं. हम चाहते हैं कि रिश्ते सामान्य हों. भारत-चीन सीमा विवाद पांच दशक पुराना है. मोदी ने साफ कर दिया है कि एलएसी को मान्यता देने के बाद ही सीमा विवाद पर आगे कोई बात हो सकेगी.'

भारत-अमेरिका संबंधों पर उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में उत्पादन में भारत को अपने पैर पर खड़ा होना होगा. इस काम में अमेरिका अहम रोल अदा कर सकता है. भारत और अमेरिका के बीच अच्छे रिश्ते हैं. अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय दोनों देशों के रिश्तों के बीच अहम कड़ी की भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा, 'मोदी भारत के विकास की दिशा में नया अध्याय लिखने जा रहे हैं. आने वाले महीनों में कई बड़े काम होंगे.'

Advertisement
Advertisement