रमजान का महीना शुरू होते ही दुनियाभर से लोगों ने हज यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. कोविड के कारण दो सालों से सऊदी अरब ने विदेशी यात्रियों की हज यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा था. इसे ध्यान में रखते हुए सऊदी अरब की सरकार ने जानकारी दी है कि इस साल हज यात्रा के लिए विदेशियों को अधिक मौके दिए जाएंगे. स्थानीय लोगों की अपेक्षा विदेशियों को अधिक तरजीह देते हुए विदेशी हाजियों का प्रतिशत अधिक रखने की बात कही गई है.
स्थानीय न्यूज चैनल अल अरबिया से बातचीत करते हुए हज मंत्रालय के प्रवक्ता हिशाम सईद ने जोर देकर कहा कि सभी देशों के नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के हज में भाग लेने की अनुमति है.
सईद ने कहा कि कोविड महामारी के कारण विदेशी दो सालों तक हज यात्रा नहीं कर पाए हैं, इसे देखते हुए विदेशियों के प्रतिशत को अधिक रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब दुनिया के सभी देशों के मुसलमानों का स्वागत करेगा.
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि किस देश से कितनी संख्या में हाजी आ सकेंगे, इसके लिए प्रत्येक देश का एक कोटा आवंटित किया जाएगा. हर देश के एक हजार मुसलमानों पर एक मुसलमान को हज यात्रा की अनुमति होगी.
प्रवक्ता ने कहा कि हाजियों के संपूर्ण स्वास्थ्य स्थिति की जांच के बाद ही उन्हें हज यात्रा की अनुमति दी जाएगी. इस साल जो लोग भी हज के लिए सऊदी अरब जाएंगे, उन्हें कोविड की दो वैक्सीन के अलावा एक बूस्टर डोज लगाने की आवश्यकता होगी. सऊदी ने कहा है कि जिन लोगों में कोविड के प्रति इम्यूनिटी विकसित हो गई है, वही हज कर सकते हैं. सरकार के हिसाब से कोविड वैक्सीन की तीन डोज लेने वाले लोग ही प्रतिरक्षित यानी इम्यूनिटी वाले हैं.
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि
- इस साल वो लोग हज कर सकेंगे जो 65 वर्ष से कम उम्र के हैं और उन्होंने सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्वीकृत COVID-19 की वैक्सीन ले ली हो.
- सऊदी अरब के बाहर से आने वाले हाजियों को देश छोड़ने के समय से 72 घंटों के भीतर एक COVID-19 की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना आवश्यक होगा.