scorecardresearch
 

Saudi Arabia ने हज को लेकर किया ये फैसला, भारतीयों को भी होगा फायदा

Ramadan 2022: सऊदी अरब में इस बार विदेशी हज यात्रियों को अधिक संख्या में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. हज मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि हर देश के मुसलमानों को बिना किसी भेदभाव के हज की अनुमति होगी. हज के लिए हाजियों को दो कोविड वैक्सीन के साथ-साथ उसकी एक बूस्टर डोज भी लेनी होगी.

Advertisement
X
 सऊदी अरब ने इस साल विदेशी हज यात्रियों को प्रश्रय दिया है (Photo- Reuters)
सऊदी अरब ने इस साल विदेशी हज यात्रियों को प्रश्रय दिया है (Photo- Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सऊदी अरब में हज यात्रा की तैयारियां शुरू
  • सरकार ने विदेशी यात्रियों को दिया प्रश्रय
  • हर देश के लिए आवंटित किया कोटा

रमजान का महीना शुरू होते ही दुनियाभर से लोगों ने हज यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. कोविड के कारण दो सालों से सऊदी अरब ने विदेशी यात्रियों की हज यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा था. इसे ध्यान में रखते हुए सऊदी अरब की सरकार ने जानकारी दी है कि इस साल हज यात्रा के लिए विदेशियों को अधिक मौके दिए जाएंगे. स्थानीय लोगों की अपेक्षा विदेशियों को अधिक तरजीह देते हुए विदेशी हाजियों का प्रतिशत अधिक रखने की बात कही गई है.

Advertisement

स्थानीय न्यूज चैनल अल अरबिया से बातचीत करते हुए हज मंत्रालय के प्रवक्ता हिशाम सईद ने जोर देकर कहा कि सभी देशों के नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के हज में भाग लेने की अनुमति है.

सईद ने कहा कि कोविड महामारी के कारण विदेशी दो सालों तक हज यात्रा नहीं कर पाए हैं, इसे देखते हुए विदेशियों के प्रतिशत को अधिक रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब दुनिया के सभी देशों के मुसलमानों का स्वागत करेगा.
 
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि किस देश से कितनी संख्या में हाजी आ सकेंगे, इसके लिए प्रत्येक देश का एक कोटा आवंटित किया जाएगा. हर देश के एक हजार मुसलमानों पर एक मुसलमान को हज यात्रा की अनुमति होगी.

प्रवक्ता ने कहा कि हाजियों के संपूर्ण स्वास्थ्य स्थिति की जांच के बाद ही उन्हें हज यात्रा की अनुमति दी जाएगी. इस साल जो लोग भी हज के लिए सऊदी अरब जाएंगे, उन्हें कोविड की दो वैक्सीन के अलावा एक बूस्टर डोज लगाने की आवश्यकता होगी. सऊदी ने कहा है कि जिन लोगों में कोविड के प्रति इम्यूनिटी विकसित हो गई है, वही हज कर सकते हैं. सरकार के हिसाब से कोविड वैक्सीन की तीन डोज लेने वाले लोग ही प्रतिरक्षित यानी इम्यूनिटी वाले हैं.

Advertisement

मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि

- इस साल वो लोग हज कर सकेंगे जो 65 वर्ष से कम उम्र के हैं और उन्होंने सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्वीकृत COVID-19 की वैक्सीन ले ली हो.

- सऊदी अरब के बाहर से आने वाले हाजियों को देश छोड़ने के समय से 72 घंटों के भीतर एक COVID-19 की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना आवश्यक होगा. 

Advertisement
Advertisement