श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की सियासी फलक पर वापसी की उम्मीदों को मंगलवार को उस वक्त करारा झटका लगा, जब संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी को मात झेलनी पड़ी. राजपक्षे ने हार स्वीकार कर ली और अब रानिल विक्रमसिंघे फिर से प्रधानमंत्री बनने की तैयारी में हैं.
चुनाव के आखिरी नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन विक्रमसिंघे की युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने 225 सदस्यीय सदन में 106 सीटें जीतीं. हालांकि वह बहुमत के जादुई आंकड़े 113 से पीछे रह गई, लेकिन फिर भी वह सरकार बनाने की स्थिति में है. पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) को 95 सीटें मिली हैं. तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) ने तमिल बहुल उत्तरी और पूवर्र प्रांतों में 16 सीटें हासिल करते हुए सूपड़ा साफ कर दिया.
'एक अच्छी लड़ाई के बाद हार'
चुनाव विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि यूएनपी बहुमत से चार सीटें दूर रह जाएगी. पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे ने संसदीय चुनावों के अंतिम परिणामों की घोषणा से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली. दो बार राष्ट्रपति रह चुके राजपक्षे के हवाले से मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि उन्होंने एक अच्छी लड़ाई के बाद हार स्वीकार कर ली है. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर राजपक्षे की यूपीएफए बहुमत हासिल करती भी है तो भी वह राजपक्षे को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे.
पिछले साल तत्कालीन राष्ट्रपति राजपक्षे को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकता के उम्मीदवार बनकर सामने आने से पहले सिरीसेना राजपक्षे के स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. उस समय उन्होंने राजपक्षे को चुनावों में करारी शिकस्त देकर स्तब्ध कर दिया था. प्रधानमंत्री बनने जा रहे विक्रमसिंघे ने कहा कि जनता ने सुशासन के लिए उनकी पार्टी को जनादेश दिया है.
उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी पार्टियों और व्यक्तियों को बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की ताकि जीत सुनिश्चित की जा सके. हम निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए जरूरी शांतिपूर्ण माहौल तैयार करने में सफल रहे.'
PM मोदी ने विक्रमसिंघे को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के अपने समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे को उनके देश के संसदीय चुनाव में विजय के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे. मोदी ने इस बाबत ट्वीट किया, 'श्री रानिल विक्रमसिंघे से बात की और उन्हें और उनके गठबंधन को चुनावों में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.'
Spoke to Mr. Ranil Wickremesinghe & congratulated him on his alliance's wonderful performance in the elections. @RW_UNP
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2015
I am confident that under Mr. Wickremesinghe's leadership, bilateral ties between India & Sri Lanka will get stronger. @RW_UNP
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2015
I extend my heartfelt congratulations to the people of Sri Lanka on the peaceful conduct of polls.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2015