पाकिस्तान में 8 साल की लड़की से रेप और उसकी हत्या करने के दोषी एक शख्स को बुधवार सुबह फांसी दे दी गई. समाचार एजेंसी एआरवाई के मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दोषी अब्दुल गफूर की राजक्षमा की अपील को ठुकरा दिया, जिसके बाद उसे फांसी दे दी गई.
गफूर ने यह अपराध 1991 में किया था और उसे पंजाब प्रांत के वेहारी जिला कारावास में फांसी दे दी गई.
गत दिसंबर को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए हमले के एक दिन बाद 17 दिसंबर को पाकिस्तान में सजा-ए-मौत पर लगी रोक हटा दी गई थी.
- इनपुट IANS