अमेरिका के लॉस एंजलिस में रहने वाले और वू-टैंग से जुड़े रैपर आंद्रे जॉनसन ने कथित तौर पर अपना पेनिस काट लिया. जब खून तेजी से बहने लगा तो उसने अपने अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर की बालकोनी से छलांग लगा दी. घटना बुधवार सुबह की है जब जॉनसन उर्फ क्रिस्ट बीयरर ने आत्महत्या की कोशिश की.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो पाया कि 40 साल का जॉनसन वहां पड़ा हुआ है. जॉनसन नार्थ हॉलीवुड अपार्टमेंट बिल्डिंग के फुटपाथ पर गिरा हुआ था और बुरी तरह से घायल था. इसके बाद जॉनसन को सेडर्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया.
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार उनके पेनिस के हालात के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी थी, हालांकि बाद में उसके शरीर से कट कर अलग हो चुके पेनिस को बरामद करके अस्पताल पहुंचा दिया गया है. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि डॉक्टरों ने जॉनसन के अंग को सही जगह पर स्थापित करने में सफलता पायी है या नहीं.
उसी अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों के अनुसार पेनिस के काटने और बिल्डिंग की बालकोनी से छलांग लगाने की घटना अचानक बिना किसी चेतावनी के हुई. रिपोर्टों के अनुसार जॉनसन ने कोई हार्ड ड्रग्स भी नहीं ले रखी थी, जिसके कारण वो ऐसा करने के लिए उत्तेजित हुआ हो.
घटना के तुरंत बाद दिलचस्प तरीके से वू-टैंग क्लैन ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान दिया गया है. इसमें कहा गया है, ‘पैरेंटल एडवाइजरी: इस तरह की चीजों पर विश्वास ना करें. इस म... फ... का वू-टैंग ब्रांड से कोई लेना देना नहीं है.’
ये है ‘OOOH!’ गाने का ऑफिशियल वीडियो, जिसमें आंद्रे जॉनसन भी नजर आ रहे हैं.