अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी की पहली झलक से इंटरनेट पर हलचल मच गई है. ओबामा की बेटी मालिया की अचानक मिली ये तस्वीर वायरल हो गई हैं.
मालिया ओबामा 16 साल की हैं. ऑनलाइन वायरल हुई इस तस्वीर में मालिया ने एक प्रिंटेड टीशर्ट पहनी है, जिसमें ब्रूकलिन रैप ग्रुप प्रो एरा लिखा है. तस्वीर में दुबली-पतली मालिया अपने बाल संवार रही हैं. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि तस्वीर किसने ली है और ये इंटरनेट पर वायरल कैसे हो रही है.
इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी हो रही ओबामा की बेटी की इस तस्वीर पर अभी तक व्हाइट हाउस ने कुछ नहीं कहा है.