scorecardresearch
 

हिटलर के हस्ताक्षर वाली दुर्लभ मीन कैम्फ की प्रतियों की होगी नीलामी

नाजी नेता एडॉल्फ हिटलर के हस्ताक्षर वाली मीन कैम्फ की दो दुर्लभ प्रतियों की यहां नीलामी होगी.

Advertisement
X

नाजी नेता एडॉल्फ हिटलर के हस्ताक्षर वाली मीन कैम्फ की दो दुर्लभ प्रतियों की यहां नीलामी होगी.

Advertisement

नेट डी सैन्डर्स ऑक्शंस के अनुसार सबसे अधिक बोली लगाने वाले को कल किताब का पहला और दूसरा संस्करण ऑनलाइन बेच दिया जाएगा.

किताब के दोनों खंडों पर हिटलर के हस्ताक्षर हैं और ये जर्मनी के दिवंगत नेता जोसेफ बोएर को समर्पित हैं.

नीलामीकर्ताओं ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि हिटलर ने संभवत: 1925 और 1926 में क्रिसमस के तोहफे के रूप में इन खंडों को जोसेफ को उपहारस्वरूप दिया था.

Advertisement
Advertisement