क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो अगले पांच साल के लिए इस पद पर फिर से निर्वाचित हो गए हैं.
612 सदस्यीय नेशनल असेम्बली ने राउल कास्त्रो को रविवार को राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया.
क्यूबा की सरकारी एजेंसी के अनुसार, नेशनल असेम्बली ऑफ पीपुल्स पावर ने आर्मी जनरल राउल कास्त्रो रॉज को काउंसिल ऑफ स्टेट के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन को मान्यता दे दी. नेशनल असेम्बली ने मिगुएल डायज-कनेल बर्मुडेज को उप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया किया.