scorecardresearch
 

ड्रग्स के लिए खुद ही 'गैंगरेप' कराने लगी बच्ची

ड्रग्स के लिए उसे अपने शरीर के साथ हो रहे अत्याचार का दर्द भी महसूस नहीं हुआ और खुद से गैंगरेप कराने लगी. यह कहानी एक बच्ची की है, जिसका नाम रसेल है.

Advertisement
X
रसेल
रसेल

नशे की लत किसी को भी किस हद तक मजबूर कर सकती है, इसका ताजा मामला कुछ दिन पहले सामने आया. मामले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि इस बार मजबूर होने वाली एक मासूम बच्ची थी. ड्रग्स के लिए उसे अपने शरीर के साथ हो रहे अत्याचार का दर्द भी महसूस नहीं हुआ और खुद से गैंगरेप कराने लगी. यह कहानी एक बच्ची की है, जिसका नाम रसेल है.

Advertisement

दूसरी तरफ, जो लोग रसेल को नशा मुहैया कराते थे, उनका मकसद बच्ची को सेक्स के लिए गुलाम बनाना ही था. सेक्स के बदले में उन लोगों ने रसेल को उपहार में कोकीन, गांजा, सिगरेट और शराब दी.

रसेल की मां जॉर्जिना ने बताया, 'प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली रसेल पहले तो स्कूल से सीधा घर पहुंच जाया करती थी, लेकिन बाद में वह देर से घर लौटने लगी. उसके बाद वह घंटों लेट होती और रात को घर पहुंचती. परिवार के लोगों को लगा कि वह अपनी सहेलियों के साथ होगी, लेकिन ऐसा नहीं था.'

उन्‍होंने आगे बताया कि वह ड्रग्स लेने लगी. जब वह घर लौटती तो उसके कपड़ों और शरीर की हालत खराब होती थी. उसके चेहरे और शरीर पर काटने के निशान होते थे. 11 साल की उम्र से इन हालातों का शिकार हुई बच्ची जब 13 साल की हुई तो फेसबुक पर उसके लगभग 700 पुरुष मित्र थे. उसका फेसबुक मैसेज बॉक्स अश्लील संदेशों से भरा रहता था. हालांकि फेसबुक पर उसकी पहचान एक मुस्लिम लड़की की थी.

Advertisement

परिवार के लोग रसेल को इस तरह गर्त में जाने नहीं देना चाहता था, इसलिए उसे घर में बंद रखा गया. लेकिन रसेल को वे किसी भी तरीके से रोक नहीं पाए. रसेल को अपने से 20-25 साल बड़े पुरुषों के साथ सेक्स करना पड़ता था और बदले में उसे नशा मिलता था. यह एक रैकेट था, जो नशे के बदले लड़कियों का इस्तेमाल करता था. हालांकि बाद में रसेल को घर से निकलने नहीं दिया गया.

फिलहाल, रसेल को ऑक्‍स्फोर्ड के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है. इस गेस्ट हाउस में उसका इलाज चल रहा है. उसे किसी से भी फोन पर बात करने की इजाजत नहीं है.

बाद में इसी तरह के और कई मामले आए, तो जांच में पता चला कि ऑक्सफोर्ड का यह सेक्स रैकेट लड़कियों को अपनी हवस और व्यापार के लिए इस्तेमाल करता था. यह सेक्स रैकेट कई सालों से सक्रिय था. बाद में इस रैकेट में शामिल लोगों को पकड़ लिया गया.

सात लोगों के इस गिरोह में से 5 पाकिस्तान के हैं और दो को मूल रूप से उत्तरी अफ्रीका का नागरिक बताया गया है. इसी सप्ताह हुई सुनवाई के दौरान इन पर रेप और वेश्यावृत्ति जैसे गंभीर आरोप तय किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement