तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गुलेर ने कहा है कि इजरायल तुर्की पर हमला कर सकता है. इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने इजरायल को तुर्की के लिए सीधा खतरा बताया था. अब उनके रक्षा मंत्री कह रहे हैं कि इजरायल तुर्की पर हमला कर सकता है. गुलेर का कहना है कि किसी भी समय तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है.
तुर्की के एक न्यूज चैनल के लाइव प्रसारण में बोलते हुए रक्षा मंत्री गुलेर ने कहा, 'इजरायल एक आक्रामक देश है. वह हम पर हमला कर सकता है.' इस दौरान गुलेर ने इस बात पर जोर दिया कि तुर्की को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'हमारे राष्ट्रपति हमारे लोगों को चेतावनी दे रहे हैं क्योंकि वे इस खतरे को देख रहे हैं. अगर राष्ट्रपति को इजरायल से कोई संभावित खतरा नहीं दिखता तो क्या वे ऐसी चिंताएं जताते?
गुलेर ने कहा कि पिछले विश्व युद्धों की शुरुआत मामूली घटनाओं से ही हुई थी. इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी कि संघर्ष अचानक भी भड़क सकता है और तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है.
मंत्री ने आगे कहा, 'बेशक, हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए.'
रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि तुर्की की प्राथमिकता शांति बनाए रखना है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि देश के सुरक्षा बल किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए के लिए विस्तृत योजना बना रहे हैं. गुलेर की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब गाजा और लेबनान में इजरायल की सैन्य कार्रवाई जारी है और पूरा मध्य-पूर्व भारी तनाव से गुजर रहा है.
तुर्की ने इजरायल के साथ खत्म किए अपने संबंध
तुर्की की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा है कि तुर्की ने इजरायल के साथ अपने सभी आधिकारिक रिश्ते तोड़ लिए हैं.
न्यूज आउटलेट Medya Ege के मुताबिक, एर्दोगन ने कहा, 'एक देश के रूप में तुर्की ने इजरायल के साथ अपने सभी संबंध तोड़ लिए हैं. इस वक्त इजरायल के साथ हमारे कोई संबंध नहीं हैं.' एर्दोगन ने मध्य-पूर्व में चल रहे संघर्ष को लेकर कहा कि तुरंत युद्धविराम होना चाहिए.
बुधवार को भी राष्ट्रपति एर्दोगन ने मध्य-पूर्व के संघर्ष पर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि तुर्की ने व्यापार रोकने जैसे कदमों के जरिए फिलिस्तीन में इजरायल के अत्याचारों का सबसे कड़ा जवाब दिया है.