वैश्विक समुदाय के लिए शरणार्थियों की स्थिति एक बड़ी समस्या है. कई ऐसी तस्वीरें आ चुकी हैं जिसमें शरणार्थियों के जत्थे अपनी जान पर खेलकर पलायन करते हुए देखे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, इस साल अब तक भूमध्य सागर पार करते हुए 1,530 शरणार्थियों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टेफाने दुजारिक के हवाले से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने शुक्रवार को कहा कि इस वर्ष 60,521 शरणार्थियों ने यूरोप में प्रवेश किया. इनमें से 80 फीसदी शरणार्थी इटली गए जबकि शेष शरणार्थियों ने ग्रीस, साइप्रस और स्पेन में शरण ली.
दुजारिक ने कहा, 'इनमें पिछले 72 घंटों के अंदर बचाए गए 6,000 शरणार्थी शामिल नहीं हैं.'
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक राह में दुर्घटना के चलते 1,530 शरणार्थियों की मौत हुई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई शरणार्थियों की मौत के करीब-करीब बराबर ही है.
प्रवक्ता ने कहा कि आईओएम ने हालांकि चेतावनी दी है कि सबसे खतरनाक वक्त अभी शुरू होने वाला है.