scorecardresearch
 

धमकियों से परेशान इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने छोड़ा पाकिस्तान

पाकिस्तान की राजनीति में अहम मुकाम बना चुके इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने पाकिस्तान छोड़ दिया है क्योंकि उन्हें उस देश में लगातार धमकी मिल रही थी.

Advertisement
X
रेहम खान (ट्विटर)
रेहम खान (ट्विटर)

Advertisement

पूर्व टीवी एंकर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अज्ञात लोगों से अपनी जान को खतरा बताते हुए देश छोड़ दिया है.

‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रेहम ने पुष्टि की कि उन्होंने गत रविवार पाकिस्तान छोड़ दिया और कहा कि उनके स्टॉफ को फोन करके धमकियां दी जा रही थीं.

44 साल की रेहम ने ‘रेहम खान फाउंडेशन’ के समन्वयक की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग साझा की जिसमें वह उनसे कह रहा है कि उसे फाउंडेशन के लिए काम नहीं करने की धमकी दी गई.

रेहम ने यह भी दावा किया कि कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें फोन किया और नसीहत दी कि वह इमरान खान को भूल जाएं और उनसे लड़ाई-झगड़ा नहीं करें.

छह जनवरी 2015 को इमरान खान ने रेहम से अपनी शादी की पुष्टि की थी. हालांकि 10 महीने बाद ही उनकी शादी 30 अक्टूबर 2015 को टूट गई और दोनों के बीच तलाक हो गया. रेहम का कहना है कि वह एक किताब लिखेंगी जिसमें उनकी जिंदगी और उनके तजुर्बों का जिक्र होगा.

Advertisement
Advertisement