scorecardresearch
 

रहमान मलिक ने मनमोहन सिंह को दिया न्‍यौता

सौहार्द यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पड़ोसी देश आने का न्योता दिया.

Advertisement
X
रहमान मलिक
रहमान मलिक

सौहार्द यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पड़ोसी देश आने का न्योता दिया. यहां से रवाना होते समय यह याद दिलाते हुए कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मनमोहन सिंह को पहले ही आमंत्रित कर चुके हैं, मलिक ने कहा, 'मैं भी अपने नेतृत्व की तरफ से भारतीय प्रधानमंत्री को आमंत्रित करूंगा.'

Advertisement

इस्लामाबाद स्थित बेनजीर भुट्टो अंतरराष्‍ट्रीय हवाईअड्डे पर नई दिल्ली रवाना होने से पहले मलिक ने एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) से कहा कि उनका भारत दौरा 'शांति की जीत' का प्रतीक है और उन लोगों के लिए शुभ संकेत है जो द्विपक्षीय सम्बंधों में सुधार देखना चाहते हैं. मलिक ने कहा कि अब दोनों देशों के लोग, खासकर वरिष्ठ नागरिक, व्यवसायी और पत्रकार व्यापार तथा सांस्कृति सम्बंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के देश का दौरा आसानी से कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि नया वीजा समझौता आगामी पीढ़ियों के लिए दोनों देशों के नेतृत्व का एक तोहफा है. मलिक ने एपीपी से कहा कि दोनों देशों के बीच शांति और स्थायित्व से क्षेत्र में प्रगति के नए युग का सूत्रापात होगा. मंत्री ने दोनों देशों को करीब लाने में महत्वपूर्ण निभाने के लिए मीडिया की प्रशंसा की.

Advertisement

मलिक ने दोनों देशों के उच्चायुक्तों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत शांतिप्रिय देश हैं जो सह-अस्तित्व में विश्वास रखते हैं और शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह रहना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement