शहर की एक अदालत ने बांग्लादेश के धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर निलय चक्रवर्ती नील के दो संदिग्ध हत्यारों की हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी है. पुलिस ने अलकायदा से संबद्ध एक इस्लामी आतंकी समूह के सदस्यों से पूछताछ के लिए और समय देने की मांग की थी.
कौसर हुसैन खान और कमल हुसैन की पांच दिनों की हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें कल ढाका के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. दोनों को गत 27 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. बीडीन्यूज24 की खबर के अनुसार मामले के जांच अधिकारी ब्रांच निरीक्षक महमूदुर रहमान ने दोनों की और सात दिन की हिरासत देने की मांग की थी. लेकिन मजिस्ट्रेट एल आर शिशिर ने दोनों संदिग्धों से पूछताछ के लिए पुलिस को चार दिनों की हिरासत दी.
गत सात अगस्त को नील की ढाका के घर में हत्या कर दी गयी थी. नील पांचवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते थे. हमलावर जुमे की नमाज के बाद उनके घर में घुसे, नील की पत्नी और उनके एक दोस्त को धक्का दिया और फिर नील की जान ले ली.
माना जा रहा है कि प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन अनसारूल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के संदिग्ध सदस्यों ने नील की हत्या की है. एबीटी अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप की शाखा से संबद्ध होने का दावा करता है. नील के अलावा बांग्लादेश में इस साल कई ब्लॉगरों की हत्या की गयी है जिनमें अनंत विजय दास, वशीकुर रहमान और अविजीत रॉय शामिल हैं.
-इनपुट भाषा