scorecardresearch
 

ट्रंप की जीत में रूस का हाथ, चीन पर भी आया नए राष्ट्रपति को प्यार

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके देश और चीन के संबंधों को बेहतर बनाना उनके प्रशासन की प्राथमिकता होगी.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने एक खुफिया आकलन में निष्कर्ष निकाला है कि रूस ने वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जिताने में मदद करने के लिए हस्तक्षेप किया था. मीडिया की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के सत्ता हस्तांतरण दल ने इस रिपोर्ट को मजबूती से खारिज किया है.

खुफिया प्रस्तुति की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा, ‘खुफिया विभाग के आकलन के मुताबिक रूस का इरादा यहां एक प्रत्याशी की तुलना में दूसरे प्रत्याक्षी की मदद करना था और उसने ट्रंप को चुनाव जिताने में मदद की.’ रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि सीआईए ने एक खुफिया आकलन किया है जिसमें पता चला है कि रूस ने वर्ष 2016 के चुनाव में हस्तक्षेप केवल अमेरिकी चुनाव प्रणाली में विश्वास को कमजोर करने के लिए ही नहीं किया बल्कि उसने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जिताने के लिए हस्तक्षेप किया. हालांकि, ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण दल ने एक बयान में इस रिपोर्ट का खंडन किया है.

Advertisement

चीन के साथ महत्वपूर्ण संबंध में सुधार है आवश्यक: ट्रंप
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके देश और चीन के संबंधों को बेहतर बनाना उनके प्रशासन की प्राथमिकता होगी. कुछ दिनों पहले उन्होंने मुद्रा हेरफेर और दक्षिण चीन सागर में सैन्य निर्माण करने को लेकर बीजिंग की आलोचना की थी. ट्रंप ने आयोवा में एक सार्वजनिक सभा में कहा, ‘चीन उन देशों में शामिल है, जिनके साथ हमें संबंधों को बेहतर बनाना आवश्यक है.’ हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि चीन की अर्थव्यवस्था जोड़-तोड़ वाली है.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को व्यापार में जो घाटा होता है, उनमें से लगभग आधे के लिए चीन जिम्मेदार है. चीन बाजार आधारित अर्थव्यवस्था नहीं है. उन्हें बहुत अधिक मदद मिली है और इसलिए हम उन्हें एक गैर-बाजार अर्थव्यवस्था कहते हैं. उन्होंने कहा कि चीन नियमों के अनुसार नहीं चला है जबकि उनका देश नियमों के अनुसार आगे बढ़ा है. आपके पास बड़े पैमाने पर चोरी की बौद्धिक संपदा हैं, आप हमारी कंपनियों पर अनुचित कर लगा रहे हैं. वे लोग उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने में वैसी मदद नहीं कर रहे हैं, जैसी उनको करनी चाहिए और अपनी मुद्रा का भारी अवमूल्यन कर रहे हैं.

'नौकरियां वापस लाने में सफल होंगे'
ट्रंप ने कहा, ‘इन सब के अलावा वे अद्भुत हैं, है न?’ उन्होंने चीन में अपने अगले राजदूत के रूप में आयोवा के गर्वनर टेरी ब्रांस्टैड का चयन किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को मैंने चीन में अमेरिका के राजदूत के रूप में चुना है वह चीन को जानते हैं और चीन को पसंद करते हैं और वह जानते हैं कि परिणाम किस तरह से दिया जाता है. वह उस तरह से काम करेंगे जिस तरह से वह महान किसानों और आयोवा के लोगों के लिए कर 23 वर्ष से कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि मुझे पता है कि हम अपनी नौकरियों को वापस लाने में सफल होंगे और मैं यह भी जानता हूं कि चीन बहुत मुश्किल और बहुत प्रतिस्पर्धी है, लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारे बीच परस्पर आदर का भाव होगा. निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी इच्छा एप्पल और अन्य कंपनियों को अमेरिका में निर्माण संयंत्र को शुरू करते हुए देखने की है.

Advertisement
Advertisement