scorecardresearch
 

ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित

अमेरिका में सभी 50 राज्यों से चुने गए रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधियों की वोटिंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया गया. माइक पेंस को भी दोबारा उपराष्ट्रपति पद के दावेदार के तौर पर नामित किया गया है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिपब्लिकन पार्टी ने किया है औपचारिक ऐलान
  • ट्रंप दोबारा नामित हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
  • पेंस रिपब्लिकन के उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट

अमेरिका में नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. रिपब्लिकन कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति पद के लिए माइक पेंस को उम्मीदवार घोषित किया गया है. 

Advertisement

डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन और उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों को चुनौती देने के लिए मैदान में होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए 3 नवंबर को चुनाव होने हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को लुभाने की होड़

बहरहाल, रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन के लिए सोमवार को कन्वेंशन का आयोजन किया गया था. कोरोना वायरस संकट के चलते कन्वेंशन का वर्चुअल आयोजन किया गया. सभी 50 राज्यों से चुने गए रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधियों की वोटिंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया गया. माइक पेंस को भी दोबारा उपराष्ट्रपति पद के दावेदार के तौर पर नामित किया गया है.

दोबारा नामित होने के बाद माइक पेंस ने कहा, 'हम इस सप्ताह अपनी बात अमेरिकी लोगों तक पहुंचाएंगे. चार साल पूरे होने जा रहे हैं. हम अमेरिका को महान बनाने जा रहे हैं.'

Advertisement

अमेरिका: पुलिस ने शख्स को मारी गोली, सड़कों पर उतरे लोग
 

इससे पहले, अमेरिका में 20 लाख से अधिक प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी वोटर्स को लुभाने लिए डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधकों ने वीडियो के रूप में अपना पहला विज्ञापन जारी किया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों और ट्रंप के अहमदाबाद के ऐतिहासिक संबोधन के क्लिप हैं. इस साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान मोदी और ट्रंप ने अहमदाबाद में जनसमूह को संबोधित किया था. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी भारत यात्रा पर आए थे.

 

Advertisement
Advertisement