अमेरिकी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए चल रही दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन ने मंगलवार को जॉर्जिया में प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ली है. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दोनों बड़े चेहरे मंगलवार को 2016 के चुनाव प्रचार की सबसे बड़ी वोटिंग में अपनी पार्टियों से नॉमिनेशन पक्का करने की कोशिश में थे.
मंगलवार को जॉर्जिया समेत कुल 12 राज्यों में एक साथ वोटिंग हुई और ओपिनियन पोल के मुताबिक, ट्रंप अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे थे. ट्रंप के लिए यह चुनाव जीतना इसलिए भी अहम है क्योंकि उनकी पार्टी के ज्यादातर नेताओं को लगता है कि लॉन्ग टर्म में वह पार्टी के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. वर्जीनिया और वेरमॉन्ट के एग्जिट पोल में भी रिपब्लिकन उम्मीदवार जीत के करीब दिख रहे हैं.
क्लिंटन को मिल रही है टक्कर
वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी में हिलेरी क्लिंटन वर्जीनिया में तो जीत के करीब नजर आ रही हैं लेकिन वेरमॉन्ट में उन्हें युवा प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है.
बराबरी पर हैं क्लिंटन और ट्रंप
अब तक चार राज्यों में प्राइमरी चुनाव हो चुके हैं जिनमें से डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए हिलेरी क्लिंटन ने तीन राज्यों में जीत दर्ज की है जबकि एक राज्य सैंडर्स के नाम रहा. वहीं, रिपबल्किन पार्टी में भी नतीजे ठीक ऐसे ही ट्रंप के पक्ष में रहे हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज को एक जगह कामयाबी मिली.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 8 नवंबर को होगा. अब तक सामने आए सर्वे में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बाजी मारते दिख रहे हैं.