scorecardresearch
 

रिपब्लिकन माइक जॉनसन को फिर चुना गया अमेरिकी हाउस का स्पीकर, ट्रंप ने दी बधाई

दो रिपब्लिकन के वोट बदलने के बाद रिपब्लिकन माइक जॉनसन फिर से अमेरिकी सदन के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. जॉनसन ने 218 वोटों के साथ चैंबर में शीर्ष स्थान हासिल किया और फिर से स्पीकर की कुर्सी पर आसीन होने के लिए पर्याप्त समर्थन हासिल कर लिया. इस पर सदन के अध्यक्ष जॉनसन ने कहा कि उन्होंने अपने विरोधियों कीथ सेल्फ और राल्फ नॉर्मन से उनके वोट पलटने का कोई वादा नहीं किया.

Advertisement
X
Mike Johnson, 52, became House Speaker.(AP Photo)
Mike Johnson, 52, became House Speaker.(AP Photo)

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन से रिपब्लिकन माइक जॉनसन फिर से अमेरिकी सदन के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. लगभग दो घंटे चले मतदान में जॉनसन अपनी कुर्सी को बचाने के लिए बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन बातचीत के बाद दो रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों ने अपने मत बदलकर जॉनसन का समर्थक कर दिया और फिर उन्हें करीबी मुकाबले के बाद अमेरिकी हाउस का स्पीकर चुन लिया गया.

Advertisement

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन ने 218 वोटों के साथ चैंबर में शीर्ष स्थान हासिल किया और फिर से स्पीकर की कुर्सी पर आसीन होने के लिए पर्याप्त समर्थन हासिल कर लिया. क्योंकि प्रमुख रिपब्लिकन विरोधियों ने अंतिम मिनट में जॉनसन से अपना वोट वापस लिया था.

सदन के अध्यक्ष जॉनसन ने कहा कि उन्होंने अपने विरोधियों कीथ सेल्फ और राल्फ नॉर्मन से उनके वोट पलटने का कोई वादा नहीं किया. 219-215 के बेहद कम बहुमत के साथ केवल एक वोट खो सकते थे. जॉनसन को सेल्फ और नॉर्मन के समर्थन की जरूरत थी, क्योंकि रिपब्लिकन प्रतिनिधि थॉमस मैसी ने अपना विरोध बनाए रखा.

सीएनएन के अनुसार, टेनेसी के एक रिपब्लिकन प्रतिनिधि एंडी ओगल्स ने यह भी कहा कि जॉनसन के विरोधियों को बोर्ड पर लाने के लिए कोई सौदा नहीं किया गया था. इसके बजाय यह सिर्फ इसे पूरा करने का मामला था और ये "दृढ़ता" का नतीजा था.

Advertisement

उल्लेखनीय है, कई सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि यह डोनाल्ड ट्रम्प ही थे जिन्होंने विपक्षी प्रतिनिधियों को जॉनसन को पहले मतपत्र पर जीत सुनिश्चित करने के लिए वोट देने के लिए राजी किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई

वहीं, ट्रंप ने जॉनसन के स्पीकर चुने जाने पर उन्हें बधाई दी. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा, "कांग्रेस में अभूतपूर्व विश्वास मत प्राप्त करने के लिए स्पीकर माइक जॉनसन को बधाई. माइक एक महान स्पीकर होंगे और हमारा देश लाभार्थी होगा. अमेरिका के लोगों ने चार साल तक कॉमन सेंस, ताकत और लीडरशिप का इंतजार किया है. उन्हें ये सब अब मिल जाएगा और अमेरिका पहले से कहीं ज्यादा महान हो जाएगा!

आतंकी हमले पर जताया दुख

वहीं, स्पीकर ने अपनी पहली टिप्पणी में न्यू ऑरलियन्स में नए साल के मौके पर हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताते हुए मौन रखने की अपील की.

जॉनसन ने सदन में कहा, "बेशक, ये हमारे गृह राज्य लुइसियाना में कठिन दिन हैं. हम सभी न्यू ऑरलियन्स में आतंकवादी हमले के बारे में जानते हैं और इसने वास्तव में हमारे राज्य को हिलाकर रख दिया है. लोग उस हमले से सदमे में हैं."

बता दें कि नए साल के जश्न के दौरान न्यू ऑरलियन्स के बॉर्बीन स्ट्रीट पर एक आईएसआईएस समर्थक ने भीड़ पर एक पिकअप ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement