scorecardresearch
 

रिपब्लिकन को एक और झटका, कानूनी लड़ाई से अलग हुई ट्रंप लॉ फर्म

ट्रंप अपनी हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं और लगातार वह चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं. मतगणना के तरीकों पर सवाल उठाते हुए ट्रंप ने मिशिगन और पेंसिलवेनिया प्रांतों में मतगणना के सिलसिले में अदालत में मुकद्दमे दायर किए थे.

Advertisement
X
ट्रंप को एक और झटका (फाइल फोटो)
ट्रंप को एक और झटका (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेंसिलवेनिया में बाइडन को मिली बढ़त
  • हार से बौखलाए ट्रंप ने गड़बड़ी के लगाए आरोप
  • बाइडन ने अरिजोना में दर्ज की जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी को एक और झटका लगा है. डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार करने वाले लॉ फर्म ने पेंसिलवेनिया केस से खुद को अलग कर लिया है. चुनाव को लेकर कानूनी लड़ाई तब शुरू हुई थी, जब फेडरल कोर्ट ने 9,300 मेल इन वोट्स (डाक मतपत्र) पर रोक लगाने से मना कर दिया था.

Advertisement

यह वही मेल इन वोट्स हैं जो पेंसिलवेनिया इलेक्शन डे के बाद पहुंचा था. जज ने इस केस में कोरोना महामारी की वजह से उतपन्न हुई भारी मुश्किलों और अभूतपूर्व चुनौतियां को ध्यान में रखते हुए केस को रिजेक्ट किया और तीन दिन के एक्सटेंशन को सही ठहराया है. 

ट्रंप अपनी हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं और लगातार वह चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं. मतगणना के तरीकों पर सवाल उठाते हुए ट्रंप ने मिशिगन और पेंसिलवेनिया प्रांतों में मतगणना के सिलसिले में अदालत में मुकद्दमे दायर किए थे. 

पेंसिलवेनिया में हार पर गुस्साए ट्रंप

गौरतलब है कि वर्ष 2016 के चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप में पेंसिलवेनिया में जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेट प्रत्‍याशी जो बाइडेन ने मुख्‍य बैटलग्राउंड स्‍टेट पेंसिलवेनिया में बढ़त हासिल कर ली. ट्रंप का आरोप है कि डेमोक्रेट्स ने पोस्टल वोटिंग के ज़रिए धोखाधड़ी की है. ट्रंप ने पेंसिलवेनिया के शहर फिलाडेल्फिया पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलाडेल्फिया का चुनावी धांधली का इतिहास रहा है.

Advertisement

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अरिजोना में जीत दर्ज कर ली है. अमेरिका के प्रमुख मीडिया घरानों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डेमोक्रेट बाइडन ने रिपब्लिकन के लंबे समय से गढ़ रहे एरिजोना में जीत दर्ज कर ली है. एरिजोना में बाइडन करीब 11 हजार वोट से आगे रहे. एरिजोना में डेमोक्रेट ने 1996 से जीत दर्ज नहीं की थी.

बाइडन ने इसके साथ ही 290 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ हासिल कर लिए हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदावार डोनाल्ड ट्रंप अभी तक 217 के आंकड़े पर ही पहुंच पाए हैं. अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिनमें बाइडन को विजेता घोषित किया जा चुका है. नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए, वहां दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है.

कोविड समन्वयक नियुक्त करेंगे बाइडन 

व्हाइट हाउस के भावी 'चीफ ऑफ स्टाफ' रॉन क्लैन ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के वैश्विक महामारी से निपटने के कार्यों के प्रबंधन के लिए एक 'कोविड समन्वयक' नियुक्त करेंगे.

'एमएसएनबीसी' पर बृहस्पतिवार रात क्लैन ने कहा कि वह (कोविड समन्वयक) सीधा राष्ट्रपति से सम्पर्क करेंगे और दैनिक रूप से उन्हें वैश्विक महामारी से जुड़ी जानकारी देंगे. उनका एक दल भी होगा, जो कि टीका वितरण के काम का समन्वय करेगा, आपूर्ति में व्यवधान को दूर करेगा और जांच की सुविधा को और बेहतर बनाएगा. पूर्व राष्ट्रपति बराब ओबामा के कार्यकाल में क्लैन ने 2014 में इबोला कार्रवाई में समन्वयक की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement