scorecardresearch
 

अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन का दबदबा, ओबामा की मुश्किलें बढ़ीं

अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने बाजी मार ली और अमेरिकी सीनेट पर कब्जा जमा लिया है. इससे राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे होंगे. अभी उनके कार्यकाल के दो साल बाकी हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने बाजी मार ली और अमेरिकी सीनेट पर कब्जा जमा लिया है. इससे राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे होंगे. अभी उनके कार्यकाल के दो साल बाकी हैं.

Advertisement

इस चुनाव में वोटरों ने ओबामा प्रशासन पर अपना गुस्सा उतार दिया. लोग अर्थव्यवस्था की खराब हालत से बेहद नाराज हैं. इसी का नतीजा है कि अब कांग्रेस के दोनों सदनों में रिपब्लकिन पार्टी का दबदबा हो गया है. 2006 के बाद यह पहला मौका है पार्टी के पास दोनों सदनों में बहुमत है.

रिपब्लिकन उम्मीदवारों ने आयोवा, नॉर्थ कैरोलिना, मोंटाना, कोलरैडो, वेस्ट वर्जिनिया, साउथ डकोटा और अर्कान्सस की सीटें जीत लीं. ये परिणाम जनवरी से लागू माने जाएंगे और उसके बाद राष्ट्रपति ओबामा के लिए काम करना कठिन हो जाएगा. उनकी सबसे बड़ी समस्या रहेगी सदन में बिल पास करवाना. ऐसे में उन्हें अपने एजेंडा में बदलाव करना होगा और प्रशासनिक कामों पर ही जोर देना होगा.

यह जीत रिपब्लिकन पार्टी के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें अमेरिकी जनता को विश्वास दिलाना होगा कि वे प्रशासन करने में सक्षम हैं. वहां 2016 में आम चुनाव होने हैं.

Advertisement

निकी हैली फिर जीतीं
भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक निकी हैली ने साउथ कैरौलिना से गवर्नर पद का चुनाव फिर जीत लिया है. उन्होंने डेमोक्रेट उम्मीदवार विंसेंट शेहीन को हरा दिया. 42 वर्षीय निकी अमेरिका में गवर्नर बनने वाली भारतीय मूल की दूसरी व्यक्ति है. उनके पहले उनकी पार्टी के ही बॉबी जिंदल ने गवर्नर का पद जीता था. निकी को अमेरिका के सबसे लोकप्रिय गवर्नरों में से माना जाता है.

Advertisement
Advertisement