दुबई की सबसे ऊंची रिहायशी इमारतों में से एक में भीषण आग लग गई है. सुलाफा टावर के कम से कम 30 फ्लोर आग की चपेट में आ गए हैं. हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
आग की शुरुआत सुलाफा टावर की ऊपरी मंजिलों से हुई थी, जो बहुत जल्दी बाकी मंजिलों तक फैल गई. अभी तक बिल्डिंग की 30 मंजिलें आग की चपेट में आ चुकी हैं. इसी बिल्डिंग के पास रहने वाले नोका माकी ने बताया, 'आग की लपटें जंगल की आग की तरह फैली गई थीं, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने जबरदस्त तेजी दिखाते हुए इस पर काफी हद तक काबू पा लिया.
हाल के महीनों में यूएई में इस तरह की ऊंची इमारतों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. नए साल पर 63 मंजिला इमारत इन्फ्रनो में जबरदस्त आग लग गई थी, जो दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के पास है. पुलिस के मुताबिक, खराब वायरिंग के चलते इमारत में आग लगी थी.
Seems to have gotten worse. At least 20 floors impacted. #dubaimarina #dubai pic.twitter.com/F3fNsNiqXv
— Reem Abdellatif (@Reem_Abdellatif) July 20, 2016