आपको खबर पढ़कर जरूर झटका लगेगा, लेकिन यह सच है. नाइजीरिया का एक रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को इंसानी मांस परोस रहा था. रेस्टोरेंट की सच्चाई पता चलते ही पुलिस ने उसे बंद करा दिया है.
इंसानी खोपड़ियां भी मिलीं
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने रेस्टोरेंट में इंसानों का मांस परोसे जाने की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने वहां छापा मारा, तो रेस्टोरेंट से प्लास्टिक बैग में खून से लथपथ इंसानों की खोपड़ियां भी मिलीं. यह रेस्टोरेंट नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी प्रांत अनमबरा में चल रहा था.
पादरी को हुआ शक
एक स्थानीय पादरी इस रेस्टोरेंट में खाने के लिए गए थे. खाने के बाद 700 नाइरा (लगभग 2.20 यूरो) का बिल मिला, तो उन्हें गड़बड़ी का अंदेशा हुआ क्योंकि बिल कम था. उन्होंने बताया, 'पूछने पर मुझे वहां के कर्मचारी ने कहा कि खाने में मीट का छोटा सा टुकड़ा परोसा गया था इसलिए बिल कम आया.' बतौर पादरी, उन्हें पता नहीं था कि उन्हें इंसानी मांस परोसा गया है.
ग्रेनेड भी हुए बरामद
पुलिस को वहां से छापेमारी में ग्रेनेड समेत कई हथियार मिले है. होटल से दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक स्थानीय नागरिक ने कहा, 'मैं इस खुलासे से हैरान नहीं हूं क्योंकि मैं जब भी मार्केट जाता था, होटल में अजीबोगरीब गतिविधियां होते देखता था. लोग यहां साफ ड्रेस नहीं पहनते थे और जिस तरह होटल के अंदर जाते और बाहर निकलते थे, वो मुझे संदिग्ध लगता था.'