पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार को रॉयटर्स की जानीमानी महिला पत्रकार अपने घर में मृत पाई गईं. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए रॉयटर्स की ब्यूरो चीफ मारिया गोलोवनिना का शव उनके घर के बाथरूम से बरामद किया गया.
पुलिस के मुताबिक मारिया इस घर को दफ्तर के रूप में भी इस्तेमाल करती थीं. रूसी पत्रकार मारिया के साथियों के अनुसार वह बेहोश होकर गिर गई और उसे पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
रॉयटर्स के प्रवक्ता के मुताबिक मारिया के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. मारिया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. हालांकि एक अन्य अखबार के मुताबिक मारिया के पति ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करने को कहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
भाषा से इनपुट