scorecardresearch
 

1971 के युद्ध में निक्सन के खिलाफ अमेरिकी राजनयिकों ने की थी बगावत

अमेरिकी खूफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी ब्रूस राइडेल ने अपनी नयी किताब में दावा किया है कि तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने जब 1971 की जंग में अपने प्रशासन से भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने को कहा था तो अमेरिकी राजनयिकों ने कमोबेश बगावत कर दी थी.

Advertisement
X
रिचर्ड निक्सन
रिचर्ड निक्सन

अमेरिकी खूफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी ब्रूस राइडेल ने अपनी नयी किताब में दावा किया है कि तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने जब 1971 की जंग में अपने प्रशासन से भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने को कहा था तो अमेरिकी राजनयिकों ने कमोबेश बगावत कर दी थी.

Advertisement

‘अवॉयडिंग आर्मागेडॉन- अमेरिका, इंडिया एंड पाकिस्तान टू दि ब्रिंक एंड बैक’ किताब में दावा किया गया है कि ढाका में मौजूद अमेरिकी विदेश विभाग की टीम ने तो तथाकथित ‘खूनी पैगाम’ (ब्लड टेलीग्राम) तक लिख डाला था जिसे अमेरिकी विदेश मंत्री विलियम रोजर्स का समर्थन प्राप्त था.

राइडेल ने अपनी किताब में पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी का हवाला देते हुए और 26/11 सहित हर बड़े आतंकवादी हमले के बाद गजब का संयम प्रदर्शित करने के लिए खासतौर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं पूरे भारतीय नेतृत्व की सराहना की है.

किताब में कहा गया है कि आतंकवादी संगठनों का मकसद भारत को भड़का कर पाकिस्तान के साथ युद्ध कराना है लेकिन भारतीय नेतृत्व गजब के संयम का परिचय देता है.

Advertisement
Advertisement