scorecardresearch
 

ओबामा को जहरीले पत्र भेजने के आरोप में 1 गिरफ्तार

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ कुछ अन्य सीनेटरों एवं मिसिसिपी के एक अधिकारी को राइसिन लगा जहरीला पत्र भेजने के आरोप में मिसिसिपी से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ कुछ अन्य सीनेटरों एवं मिसिसिपी के एक अधिकारी को राइसिन लगा जहरीला पत्र भेजने के आरोप में मिसिसिपी से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक अमेरिकी समाचार चैनल ने संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के विशेष कार्यकारी एजेंट डेनियल मैकमुलेन के हवाले से कहा है कि संदिग्ध व्यक्ति को स्थानीय समयानुसार करीब शाम 5.15 बजे गिरफ्तार किया गया.

बोस्टन मैराथन के दौरान हुए बम विस्फोट के ठीक एक दिन बाद मंगलवार को ओबामा और रिपब्लिकन सीनेटर रोजर वाइकर को भेजा गया जहरीला पत्र मिला.

एफबीआई ने बुधवार को बताया कि ओबामा को भेजा गया जहरीला पत्र राष्ट्रपति कार्यालय की चिट्ठी संभालने वाले विभाग द्वारा पकड़ा गया, जो स्पष्ट तौर पर वाइकर को भेजी गई चिट्ठी जैसा ही था और उसी प्रेषक द्वारा भेजा गया था.

न्याय विभाग ने बुधवार को कहा कि संदिग्ध को मिसिसिपी के कोरिंथ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

फॉक्स न्यूज ने एक अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा कि संदिग्ध व्यक्ति की टुपेलो के पॉल केनेथ कर्टिस के रूप में पहचान कर ली गई है.

एफबाआई ने बुधवार को कहा कि इन चिट्ठियों का बोस्टन बम विस्फोट से कोई सम्बंध होने के सुबूत नहीं मिले हैं.

Advertisement
Advertisement