scorecardresearch
 

स्वीडनः धार्मिक किताब जलाने पर भड़की हिंसा, नफरत फैलाने के आरोप में 3 अरेस्ट

स्वीडन के दक्षिणी शहर माल्मो में धार्मिक पुस्तक जलाए जाने की घटना के बाद शुक्रवार शाम को अचानक कुछ लोगों की भीड़ जमा हो गई. टायर आदि जलाने से शहर के एक इलाके में धुआं फैल गया. पत्थरबाजी में कुछ लोगों को चोटें भी आईं. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement
X
स्वीडन के दक्षिणी शहर माल्मो में हिंसा (फोटो-AP)
स्वीडन के दक्षिणी शहर माल्मो में हिंसा (फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माल्मो में शुक्रवार को भड़की हिंसा
  • शहर में पत्थरबाजी की हुई घटना
  • 15 हिरासत में, 3 हुए हैं गिरफ्तार

स्वीडन के दक्षिणी शहर माल्मो में शुक्रवार को कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने एक धार्मिक पुस्तक जला दी, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों और बचाव दल के कर्मियों पर पत्थर फेंके. सड़कों पर टायर जलाए गए और जाम लगाने की कोशिश की गई. इस दौरान 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

टीटी न्यूज एजेंसी के मुताबिक धार्मिक पुस्तक जलाए जाने की घटना के बाद शुक्रवार शाम को अचानक कुछ लोगों की भीड़ जमा हो गई. टायर आदि जलाने से शहर के एक इलाके में धुआं फैल गया. पत्थरबाजी में कुछ लोगों को चोटें भी आईं. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

इस घटना के बाद एक जातीय समूह के खिलाफ नफरत भड़काने के संदेह में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. यूनाइटेड नेशन अलाइंस ऑफ सिविलाइजेशन के प्रमुख ने इस घटना की निंदा की है. यूनाइटेड नेशन अलाइंस ऑफ सिविलाइजेशन के प्रवक्ता ने कहा कि चरमपंथियों द्वारा किसी धार्मिक पुस्तक को जलाने की घटना निंदनीय है. 

यूनाइटेड नेशन अलाइंस ऑफ सिविलाइजेशन के प्रवक्ता निहाल साद ने बताया कि मिगुएल मोरातिनोस ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को धार्मिक विश्वास के आधार पर इस तरह की हिंसा की निंदा करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समुदायों के बीच बैर को बढ़ावा देती हैं. यह यूएन के मूल्यों के खिलाफ है जो अंतर-धार्मिक रिश्तों को मजबूत बनाने का काम करता है.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement