scorecardresearch
 

देश से माफी, पत्नी-बेटियों का जिक्र और स्टार्मर को बधाई... ब्रिटेन PM ऋषि सुनक की फेयरवेल स्पीच की बड़ी बातें

ब्रिटेन में लेबर पार्टी की 14 वर्षों बाद वापसी हुई है. स्टार्मर शुक्रवार को प्रधानमंत्री का पद संभाल सकते हैं. वहीं भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने अपने आखिरी भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने अपने भाषण के दौरान पत्नी और बेटियों का भी जिक्र किया और लेबर पार्टी के स्टार्मर को बधाई दी.

Advertisement
X
ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट पर अपना आखिरी भाषण दिया
ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट पर अपना आखिरी भाषण दिया


ब्रिटेन में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर किएर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने आम चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है. इसी के साथ देश में लेबर पार्टी की 14 वर्षों बाद वापसी हुई है. स्टार्मर शुक्रवार को प्रधानमंत्री का पद संभाल सकते हैं. वहीं भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने अपने आखिरी भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं माफी मांगता हूं. 

Advertisement

डाउनिंग स्ट्रीट पर बारिश के बीच भाषण देते हुए सुनक ने कहा, “मैं सबसे पहले देश से माफी मांगना चाहूंगा. मैंने इस काम में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, लेकिन आपने स्पष्ट संकेत दिया है कि यूनाइटेड किंगडम की सरकार को बदलना होगा. और आपका निर्णय ही एकमात्र ऐसा निर्णय है जो मायने रखता है. मैंने आपका गुस्सा, आपकी निराशा सुनी है और मैं इस नुकसान की जिम्मेदारी लेता हूं. मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा देने के लिए जल्द ही महामहिम राजा से मिलने जा रहा हूं.”

उन्होंने आगे कहा, "इस परिणाम के बाद मैं पार्टी नेता के पद से भी हट जाऊंगा. तुरंत नहीं, लेकिन मेरे उत्तराधिकारी के चयन की औपचारिक व्यवस्था होने के बाद. यह महत्वपूर्ण है कि सरकार में 14 साल बिताने के बाद कंजर्वेटिव पार्टी फिर से सत्ता में आए, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि वह विपक्ष में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को पेशेवर और प्रभावी ढंग से निभाए."

Advertisement

सुनक ने कंजर्वेटिव उम्मीदवारों और प्रचारकों से माफी मांगते हुए कहा, "मुझे खेद है कि हम वह नहीं कर पाए जिसके आप हकदार थे. मुझे यह सोचकर दुख होता है कि कितने अच्छे सहयोगी जिन्होंने अपने समुदायों और हमारे देश के लिए इतना योगदान दिया, अब हाउस ऑफ कॉमन्स में नहीं बैठेंगे. मैं उनकी कड़ी मेहनत और उनकी सेवा के लिए उनका धन्यवाद करता हूं."

उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने परिवार के लिए किए गए बलिदान के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं अपने सहयोगियों, अपने मंत्रिमंडल, सिविल सेवा, विशेष रूप से यहां डाउनिंग स्ट्रीट में, चेकर्स की टीम, अपने कर्मचारियों, सीसीएचक्यू को धन्यवाद देना चाहता हूं. लेकिन, सबसे बढ़कर मैं अपनी पत्नी अक्षता और हमारी खूबसूरत बेटियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं उन्हें उन बलिदानों के लिए कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता जो उन्होंने मेरे देश की सेवा करने के लिए किए हैं.”

सुनक ने कीएर स्टार्मर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक सभ्य, जन-हितैषी व्यक्ति हैं जिनका मैं सम्मान करता हूं. हमारे मतभेद चाहे जो भी हों. उनकी सफलताएं हमारी सभी सफलताएं होंगी, और मैं उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं. इस अभियान में हमारी जो भी असहमतियां हों, वे एक सभ्य, जनहितैषी व्यक्ति हैं, जिनका मैं सम्मान करता हूं. वे और उनका परिवार हमारी समझ के सबसे अच्छे हकदार हैं, क्योंकि वे इस दरवाज़े के पीछे अपने नए जीवन में बहुत बड़ा बदलाव कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement