scorecardresearch
 

'धर्म मेरा मार्गदर्शन करता है', लंदन के मंदिर में ऋषि सुनक ने हिंदू आस्था के बारे में की बात

आम चुनाव प्रचार के दौरान BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन करते वक्त, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक सेवा के प्रति अपने नजरिए में मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में धर्म की अवधारणा के बारे में बात की.

Advertisement
X
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (फोटो- AP)
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (फोटो- AP)

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने शनिवार को अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन के एक मंदिर में दर्शन के दौरान हिंदू धर्म के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने धर्म को "प्रेरणा और सांत्वना" का स्रोत बताया. 

Advertisement

ब्रिटेन में होने वाले चुनावों से कुछ दिन पहले बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में रुके सुनक ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया और सार्वजनिक सेवा के प्रति अपने नजरिए में धर्म की अवधारणा को मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में बताया.

'मुझे भगवत गीता पर...'

सुनक ने कहा, "अब मैं हिंदू हूं और आप सभी की तरह मैं भी अपनी आस्था से प्रेरणा और सांत्वना प्राप्त करता हूं. मुझे भगवद गीता पर संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने पर गर्व है."

यह भी पढ़ें: क्या है ब्रिटेन का बेटिंग स्कैंडल, जिसमें चुनाव तारीखों पर सट्टा लगाने वाले नेताओं पर ऋषि सुनक ने लिया एक्शन, समझिए पूरा मामला

खुद को 'गर्वित हिंदू' कहने वाले सुनक ने आगे कहा, "हमारा धर्म हमें अपना कर्तव्य निभाना सिखाता है और नतीजे की चिंता नहीं करना सिखाता है, बशर्ते कि हम इसे ईमानदारी से करें. मेरे अद्भुत और प्यारे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है और मैं इसी तरह अपनी जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं. और यही मैं अपनी बेटियों को देना चाहता हूं, जब वे बड़ी होंगी. यह धर्म ही है, जो सार्वजनिक सेवा के प्रति मेरे नजरिए का मार्गदर्शन करता है."

Advertisement

ऋषि सुनक का मजाकिया अंदाज...

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने मौके पर उपस्थित लोगों के साथ हंसी-मजाक के पल बिताए, खासकर तब जब एक पुजारी ने कहा कि कैसे उन्होंने हिंदू समुदाय के बच्चों के लिए "मानक स्तर ऊंचा कर दिया है" क्योंकि "अब केवल डॉक्टर, वकील या अकाउंटेंट बनना ही पर्याप्त नहीं रह गया है."

ऋषि सुनक ने मजाक अंदाज में कहा कि अगर मेरे माता-पिता यहां होते और आप उनसे पूछते, तो वे शायद आपको बताते कि उन्हें अच्छा लगता अगर मैं डॉक्टर या वकील या अकाउंटेंट बनता. सुनक के इस मजाक के बाद वहां पर मौजूद लोग हंस पड़े.

भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद सुनक ने एकत्रित श्रद्धालुओं के साथ क्रिकेट के नतीजों पर भी मजाक किया. उन्होंने पूछा, "क्या सभी लोग क्रिकेट से खुश हैं?" और भीड़ ने इसका तालियों से जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: रोनित रॉय के एक्टिंग टैलेंट पर 'उड़ान' के डायरेक्टर को था शक, नाम सुनकर बोले 'वो टीवी सीरियल वाला?'

नेसडेन मंदिर का दौरा सुनक द्वारा निगेल फरेज की दक्षिणपंथी रिफॉर्म यूके पार्टी के एक समर्थक द्वारा की गई नस्लीय टिप्पणी पर अपनी "पीड़ा और गुस्सा" व्यक्त करने के एक दिन बाद हुआ, जबकि आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान अंतिम चरण में है.

Advertisement

ब्रिटेन में अगले हफ्ते चुनाव होने वाला है. इस बार 14 साल के कंजर्वेटिव शासन को खत्म किए जाने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी, कीर स्टारमर की लेबर पार्टी से 20 अंकों से पीछे चल रही है. भविष्यवाणियों में कंजर्वेटिव की ऐतिहासिक हार और लेबर की रिकॉर्ड जीत का संकेत दिया गया है. एक सर्वे में कहा गया है कि सुनक अपनी सीट भी हार सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement