scorecardresearch
 

'रूस से दोस्ती पड़ सकती है भारी', अमेरिकी सांसद ने भारत को क्यों दी चेतावनी

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत एशिया में अपनी सीमाओं पर संभावित हमले के खिलाफ बचाव के लिए रूस को एक भरोसेमंद दोस्त के रूप में देखेगा. इसकी वजह यही है कि अब रूस के रिश्ते चीन से लगातार घनिष्ठ हो रहे हैं.

Advertisement
X
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से मॉस्को और चीन की दोस्ती लगातार मजबूत होती जा रही है. ऐसे में भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना (Ro Khanna) ने भारत को आगाह किया है कि अब वह रूस को एक 'भरोसेमंद दोस्त' के तौर पर नहीं देखे.

Advertisement

सिलिकॉन वैली से सांसद रो खन्ना ने यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर रूस से चीन की करीबियां बढ़ने का हवाला देते हुए कहा कि अब रूस को भारत का भरोसेमंद दोस्त नहीं समझा जा सकता.

कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन-अमेरिकन्स के सह-अध्यक्ष खन्ना ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत एशिया में अपनी सीमाओं पर संभावित हमले के खिलाफ बचाव के लिए रूस को एक भरोसेमंद दोस्त के रूप में देखेगा. इसकी वजह यही है कि अब रूस के रिश्ते चीन से लगातार घनिष्ठ हो रहे हैं. भारतीय जानते हैं कि रूस की तुलना में अमेरिका उसका अधिक भरोसेमंद दोस्त है. 

'रूस के बजाए अमेरिका से दोस्ती भारत के लिए सही'

कैलिफोर्निया की 17वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य खन्ना ने कहा कि चीन के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने के लिए अमेरिका के साथ संबंधों को बढ़ाना भारत के हित में है. यह भारत की विदेश नीति के लिए बहुत जरूरी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर ने स्पष्ट किया है कि इसका यह मतलब नहीं है कि भारत को अमेरिका के हितों के हिसाब से कदमताल करना होगा. लेकिन अमेरिका के साथ आगे बढ़ना रणनीतिक तौर पर सही होगा. 

उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के अमेरिकियों का लक्ष्य भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने पर होना चाहिए.

बता दें कि भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा नहीं की है. इसके साथ ही वह यूक्रेन हमले के विरोध में संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ वोटिंग से भी दूर रहा. इसके बजाये भारत ने बातचीत से रूस और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की बात कही थी. 

Advertisement
Advertisement